Wednesday, July 23, 2025
spot_img
HomeEntertainmentKaruppu Teaser: टीजर को देख याद आई फिल्म 'गजनी', 'करुप्पु' में एक्शन...

Karuppu Teaser: टीजर को देख याद आई फिल्म ‘गजनी’, ‘करुप्पु’ में एक्शन करते दिखेंगे अभिनेता सूर्या

Suriya Movie Karuppu Teaser Out: साउथ के सुपरस्टार सूर्या की नई फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है।

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या के फैंस को उनके 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला है। एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर बुधवार को जारी किया गया, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फिल्म में सूर्या एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

 

दमदार डबल लुक में नजर आए सूर्या

टीजर की शुरुआत एक भारी-भरकम वॉयसओवर से होती है, जिसमें एक स्थानीय देवता की बात की जाती है, जिसे लाल मिर्च से पूजा जाता है। इस सांस्कृतिक बैकड्रॉप के साथ सूर्या का डबल रोल सामने आता है – एक तरफ कोर्ट में वकील की पोशाक पहने उनका सीरियस लुक और दूसरी ओर गांव का देसी लुक, जिसमें वो हाथ में दरांती लिए नजर आते हैं। इन दोनों किरदारों में एक दिलचस्प रहस्य भी छुपा हुआ है, जो फिल्म की कहानी को और भी रोचक बना सकता है।

 

‘गजनी’ वाला सीन फिर से पर्दे पर
साल 2005 में रिलीज हुई ‘गजनी’ के मशहूर तरबूज खाने वाले सीन को इस टीजर में एक बार फिर दिखाया गया है। ये सीन सूर्या के लिए काफी खास है। करुप्पु का ये टीजर साफ संकेत देता है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशंस और पावरफुल डायलॉग्स की भी भरमार होगी।

suriya karuppu teaser release action packed return fans excited on his birthday

टीजर में नजर आया दमदार एक्शन

टीजर में दिखाए गए एक्शन सीन्स भी काफी पावरफुल नजर आ रहे हैं। पारंपरिक तमिल सेटअप, लोकेशंस और लोकधार्मिक तत्व फिल्म की कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं। इस टीजर से अब फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि उन्हें ‘पुष्पा’ या ‘कंचना’ जैसी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

फिल्म की स्टारकास्ट 
फिल्म ‘करुप्पु’ का निर्देशन आरजे बालाजी ने किया है और इसकी कहानी अश्विन रविचंद्रन, राहुल राज, टीएस गोपी कृष्णन और करण अरविंद कुमार ने मिलकर लिखी है। फिल्म का निर्माण ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। सूर्या के साथ इस फिल्म में तृषा, योगी बाबू, स्वसिका, इंद्रन्स, शिवदा, नट्टी सुब्रमण्यम और सुप्रीत रेड्डी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments