Suriya Movie Karuppu Teaser Out: साउथ के सुपरस्टार सूर्या की नई फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है।
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या के फैंस को उनके 50वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला है। एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर बुधवार को जारी किया गया, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फिल्म में सूर्या एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
दमदार डबल लुक में नजर आए सूर्या
टीजर की शुरुआत एक भारी-भरकम वॉयसओवर से होती है, जिसमें एक स्थानीय देवता की बात की जाती है, जिसे लाल मिर्च से पूजा जाता है। इस सांस्कृतिक बैकड्रॉप के साथ सूर्या का डबल रोल सामने आता है – एक तरफ कोर्ट में वकील की पोशाक पहने उनका सीरियस लुक और दूसरी ओर गांव का देसी लुक, जिसमें वो हाथ में दरांती लिए नजर आते हैं। इन दोनों किरदारों में एक दिलचस्प रहस्य भी छुपा हुआ है, जो फिल्म की कहानी को और भी रोचक बना सकता है।