तहसील के भरवारी स्थित एनडी प्रेसीडेंसी कांवेंट एंड कालेज के मालिक पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता पर प्रयागराज वाणिज्य अदालत ने बकाया वसूली की नोटिस जारी की है। अदालत से नोटिस मिलने के बाद तहसील के दस बड़े बकायेदारो में विधायक का नाम सार्वजनिक कर दिया है।
तहसील के भरवारी स्थित एनडी प्रेसीडेंसी कॉन्वेंट एंड कॉलेज के मालिक पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता पर प्रयागराज वाणिज्य अदालत ने बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। अदालत से नोटिस मिलने के बाद तहसील के दस बड़े बकायेदारों में विधायक का नाम सार्वजनिक कर दिया है। जिसमें पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता पांचवें नंबर पर हैं।
प्रयागराज की नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 2017 में भरवारी स्थित एनडी फैकेल्टी एंड ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में स्मार्ट क्लास निर्माण किया था। कॉलेज के बकाया धनराशि 11 लाख 32 हजार 291 रुपया भुगतान नहीं करने पर कंपनी ने 2020 में प्रयागराज वाणिज्य न्यायालय में वाद दाखिल किया था।