Boman Irani Son: कायोज ईरानी एक भारतीय अभिनेता होने के साथ ही फिल्म निर्देशक भी हैं। वे प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…
बॉलीवुड एक्टर बोमेन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी का जन्म 20 नवंबर 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे पारसी मूल के हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय के बाद निर्देशन में भी हाथ आजमाया है। वह जल्द ही अपने निर्देशन में फिल्म ‘सरजमीं’ लेकर आ रहे हैं।
कायोज का करियर
कायोज ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से की, जिसमें वे एक अभिनेता के रूप में नजर आए। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया। इसके अलावा, उन्होंने “धमाका” और ‘सरजमीं’ (2025) जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
अभिनय के अलावा निर्देशन में आजमाया हाथ
कायोज ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी कदम रखा है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म “अजीब दास्तां” का निर्देशन किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। वे अपने कॉलेज के मीडिया डिपार्टमेंट में भी सक्रिय रहते हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी हालिया फिल्म ‘सरजमीं’ से बतौर निर्देशक उनकी खूब तारीफ हो रही है।
कायोज की शिक्षा
कायोज ने अपनी पढ़ाई मुंबई के किशिनचंद चेलाराम कॉलेज (केसी कॉलेज) से पूरी की, जहां उन्होंने फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रोडक्शन में बॉम्बे से बी.ए. – फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रोडक्शन (बी.ए.एफ.टी.एन.एम.पी.) की डिग्री पूरी की । वे अभी भी के.सी.सी. के मीडिया विभाग के कामकाज में एक सक्रिय सदस्य बने हुए हैं।
कायोज की पर्सनल लाइफ
कायोज ईरानी अपने निजी जीवन को लेकर ज्यादा चर्चा में नहीं रहते। उनके पिता बोमन ईरानी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने “मुन्नाभाई एमबीबीएस”, “3 इडियट्स” जैसी फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही फिल्म ‘सरजमीं’लेकर आ रहे हैं।
Courtsy amarujala