Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajके पी ट्रस्ट मे 150 साल बाद आम कायस्कोथों मिला सदस्य...

के पी ट्रस्ट मे 150 साल बाद आम कायस्कोथों मिला सदस्य बनने का अधिकार

एशिया के सबसे बडे ट्रस्ट के पी ट्रस्ट मे आम कायस्थो को 100 रू के सदस्यता के माध्यम से के पी ट्रस्ट मे भागीदारी को लेकर विगत कई माह से पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मची हुई थी एक ओर अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा 100 के सदस्यता के प्रस्ताव पास कर लागू करने के निणॅय पर अडिग थे वही दूसरी ओर विपक्ष किसी भी किमत पर 100 के सदस्ता को लागू करने के पक्ष मे नही रहा विपक्ष लगातार बिरोध करता रहा जिस पर आज ट्रस्ट के आन लाइन गवनिॅंग काउंसिल के जूम बैठक के साथ ही मची घमासान थम गया ।आॅन लाइन बैठक मे देशभर से कुल 1700 से उपर गवनिॅंग काउँसिल के सदस्य शामिल हुए । सभी सदस्यो ने सभी प्रस्तावो समेत 100 रू के सदस्यता पर भी अपनी सहमति प्रदान की । 100 सदस्यता के प्रस्ताव पास होते ही के पी ट्रस्ट मे 150 साल बाद आम कायस्थो के सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया साथ ट्रस्ट मे आम कायस्थो की भागीदारी सुनिशिचत हो गयी ।

बैठक समाप्त होने के बाद के पी ट्रस्ट अध्यक्ष डाँ सुशील कुमार सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहाँ कि 100 रू के सदस्यता के माध्यम से आम कायस्थो को ट्रस्ट से जोडना तथा भागीदारी दिलाना हमारा चुनावी वादा था जो हमने आज प्रस्ताव पास कराकर आम कायस्थ जो अभी तक ट्रस्ट के सदस्य नही थे उनको सदस्य बना कर उनमे विशवास जगाने का काम किया गया । इस प्रस्ताव पास कराने मे सभी न्यासधारियो तथा सभी पदाधिकारियो सभी मिडिया के मित्रो जो सदैव मेरे साथ खडे रहे इस संघषॅ मे तथा आम कायस्थो को बधाई तथा आभार व्यक्त करता हुँ। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन द्वारा अनुमति न देने की वजह से के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने अपनी टीम के साथ आनलाइन जूम बैठक करने का निर्णय लिया, इसी कड़ी में आज ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसमें बहुमत से आम कायस्थ को₹100 में ट्रस्ट की सदस्यता लेने का अधिकार देते हुए अपने चुनावी वादों के मजबूत इरादों को पूर्ण किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए

डॉ. सुशील ने बताया कि कड़ी मेहनत और समाज के पुरजोर सहयोग से यह हो पाया।

अध्यक्ष डाँ सिन्हा खुले मन से सभी को साथ लेकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त किया और जो बीत गई सो बात गई कर आगे की सुध ले के सूत्र पर सभी को ट्रस्ट में आमंत्रित किया l

महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव ने बैठक की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1700 से अधिक न्यासा धारी ने बैठक में सहभागिता की जो कि कायस्थ पाठशाला के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निर्णय के रूप में हुआ l उन्होंने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं और ब्लड बैंक को भी शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया और उन्होंने कहा कि दूर-दराज से भी लोगों की बधाइयां इस पुनीत कार्य के लिए आ रही है l

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील सिन्हा एवं संचालन वीर कृष्ण जी ने किया मंच पर उपाध्यक्ष वित्त गोपी कृष्ण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे l

उक्त बैठक के उपरांत खुशी मनाने वालों में अरुण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, प्रो डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव ,निशीथ वर्मा, ,दिलीप श्रीवास्तव,योगेंद्र श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव, अंकितराज, प्रखर श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, शिव मामा ,अमित श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव अनुराधा श्रीवास्तव,अलका सक्सेना, डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव ,प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments