Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajके पी ट्रस्ट मे दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न

के पी ट्रस्ट मे दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान सम्पन्न

बिरोध और समथॅन के बीच आम कायस्थो को 100 रू मे सदस्य बनाने का अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा की मुहिम अब दो दिवसीय मेधा सदस्यता अभियान आज समाप्त हो गया अभियान के दूसरे दिन कम्यूनिटी हाल मे रविवार होने के कारण मेला जैसा माहौल सुबह दस से शाम पाँच बजे तक बना रहा कायस्थो ने सदस्यता अभियान मे बढ चढकर हिस्सा लिया । आज दूसरे दिन शाम पाँच बजे तक 15000 कायस्थ सदस्य बने । इस दो दिवसीय मेघा सदस्यता अभियान मे कुल 15000 हजार से उपर कायस्थो ने के पी ट्रस्ट की सदस्यता ली । के पी ट्रस्ट ने रचा इतिहास इस अभियान मे 15000 कायस्थ का हुआ मिलन ।

आज सुबह दस बजे से ही आम कायस्थो का सदस्यता फामॅ लेने और जमा करने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह शान पाच बजे तक जारी रहा । के पी कम्यूनिटी हाल मे सदस्यता फामॅ देने और जमा करने के कुल पांच स्टाल लगायी गयी थी इन सभी स्टालो पर सुबह से शाम तक लाइन लगी हुई थी । के पी कम्यूनिटी हाल मे मेले जैसा स्थिती बनी रही । नए बनने वाले सदस्यो मे उत्साह दिखी । इस सदस्यता अभियान के शुरूआत किया तथा पूरे दिन सदस्यता अभियान के देखरेख स्वमं ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा महामंत्री बीर कृष्ण श्रीवास्तव एम एलसी तथा पूवॅ अध्यक्ष डाॅ के पी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष निशीथ वमाॅ अजय श्रीवास्तव सुधाशुं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष गोपी कृषण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सदस्यता अभियान को संचालित कर रहे थे । सदस्यता फामॅ लेने वाले तथा जमा करने वाले प्रयागराज के अलावा प्रयागराज के आस पास जनपदो से भी कायस्थ सदस्य बनने के पी कम्यूनिटी हाल पहुँचे । के पी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि शाम पाच बजे 15600 फामॅ विभिन्न स्टालो से दिया चुका है फामॅ समाप्त होने के कारण जिन लोगो को फामॅ नही मिल पाया है । वह प्रतिदिन के पी ट्रस्ट कायाॅलय से फामॅ ले सकते फामॅ वितरण और जमा करना लगातार जारी रहेगा ।

वही दूसरी ओर सदस्यता अभियान के पहले दिन और दूसरे दिन आम कायस्थो के उमडी जन सैलाब से उत्साहित ट्रस्ट अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहाँ कि 100 मे बनने वाले सभी सदस्यो को वोटिंग अधिकार के साथ साथ सभी सुविधाओ का लाभ मिलेगा ।

इस अवसर सदस्यता अभियान बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिए कायस्थ समाज तथा आम कायस्थो को अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार सिन्हा महामंत्री बीर कृषण श्रीवास्तव एम एलसी तथा पूवॅ अध्यक्ष डाॅ के पी श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधाशुं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा सदस्यता प्रभारी अरूण श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव मिडीया प्रभारी तथा अमित कुमार श्रीवास्तव प्रशासन प्रभारी के पी ट्रस्ट लखनऊ आदि बधाई दी तथा समाज के प्रति आभार ब्यक्त किया ।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments