कार्टून का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी एवं महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी ने केसरवानी शिक्षा समिति की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली ऐसी संस्थाओं को समाज हित में सदैव अग्रसर रहना चाहिए और इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी ने महर्षि कश्यप मुनि की प्रतिमा अनावरण करते हुए कहा की
महर्षि कश्यप मुनि की गाना वैदिक काल में सप्त ऋषियों में होती है जो तपस्या और ज्ञान के प्रकाश है और कहा कि कश्यप मुनि की मूर्ति प्रयाग वासियों को सदैव ज्ञान गंगा के प्रभाव को बनाए रखेगी।

इस अवसर केसरवानी शिक्षा समिति के द्वारा समिति का पत्रिका विमोचन किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिवकुमार वैष्णव ने बताया कि समिति अपने स्थापना से लेकर आज तक प्रतिवर्ष गरीब निर्बल महिलाओं को वस्त्र की सहायता व मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती रही है।
इस अवसर सहायक प्रबंधक सतीश चंद्र केसरवानी द्वारा सभी महानुभावों का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आयोजनों से मिलने वाली ऊर्जा से सदैव सकारात्मक दिशा प्राप्त होती है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अवसर पर समाज के 110 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप और 260 महिलाओं को सम्मानजनक सहायता प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विश्वनाथ प्रसाद केसरवानी भूपेंद्र नाथ गुप्ता विनोद कुमार केसरवानी प्रमिल केसरवानी एस एन केसरी हैदराबाद ,राजीव गुप्ता जबलपुर, संजय केसरी पश्चिम बंगाल ,डॉक्टर एमके गुप्ता वाराणसी ,प्रबंधक ओपी गुप्ता तीरथ राज गुप्ता ,विजय वैश्य, रमेश चंद्र केसरवानी ,वीरेंद्र केसरवानी, राजेश केसरवानी, कन्हैयालाल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau



