Friday, November 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajखेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित नगर उत्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक- बालिका...

खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित नगर उत्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक- बालिका संपन्न

प्रयागराज। खेल दिवस के शुभ अवसर पर नगर उत्तर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता बालक/ बालिका का आयोजन केपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के खेल प्रांगण में किया गया । प्रतियोगिता अंडर 14 ,17 ,एवं 19, वर्ष में खेली गई । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी एन सिंह ने किया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से खेल समर्पण भाव के साथ खेलने के लिए कहा । उन्होने खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल के लिए शपथ दिलाई और कहा कि आप इससे एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कायस्थ पाठशाला द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों तथा विद्यालय में खिलाड़ियों के लिए पूरी सुविधा देने का वादा किया साथ ही आज के खेल दिवस के दिन अध्यक्ष डॉ सुशील कुनार सिन्हा ,एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह के द्वारा हॉकी खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक खेलने के लिए प्रदान की गई ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन केपी इंटर कॉलेज, उपाध्यक्ष शिक्षा योगेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष वित्त बीपी सक्सेना, एवं डॉ नीलम मिश्रा प्रधानाचार्य जीजीआईसी, शशि वाला चौधरी प्रधानाचार्य जीजीआईसी कटरा, प्रधानाचार्य पी पी सिंह, कुलभास्कर इंटर कॉलेज तथा अन्य विशिष्ट विशिष्ट जन उपस्थित थे । प्रतियोगिता के उद्घाटन में जीजीआईसी सिविल लाइन की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । सभी अतिथि जनों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे खेल अध्यापक ने किया । प्रतियोगिता में कुल 23, टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल के परिणाम इस प्रकार है-19 वर्ष बालक में केपी इंटर कॉलेज ने पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी को 29/ 27 से पराजित किया वहीं 19 वर्ष बालिका में फाइनल में केपी इंटर कॉलेज ने नारायणी आश्रम बालिका इंटर कॉलेज को 30/18 से पराजित किया।
17 वर्ष बालक में केपी इंटर कॉलेज ने पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी को 22/15 से पराजित किया 17 वर्ष बालिका में राजकीय इंटर कॉलेज स्वरूप रानी ने नारायणी आश्रम बालिका इंटर कॉलेज को 24/ 18 से पराजित किया
14 वर्ष बालिका में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी सिविल लाइन विजेता रही तथा 14 वर्ष बालक में केपी इंटर कॉलेज विजेता रहा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अरुण पांडे , डॉ. बृजेश खरे ,पुष्पा यादव ,नितिन , सिमरन कपाड़िया वेदराजपाल, प्रेम यादव ,रविंद्र त्रिपाठी ,आनंद सोनकर अशलेंद्र सोनकर , श्रद्धा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments