Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeEntertainmentKiara Advani Pregnancy: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ के घर गूंजने वाली है किलकारी, फैंस...

Kiara Advani Pregnancy: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ के घर गूंजने वाली है किलकारी, फैंस के साथ साझा की गुडन्यूज

Kiara Advani Pregnancy: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर किलकारी गूंजने वाली है। कियारा मां बनने वाली हैं।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल ने यह गुडन्यूज फैंस के साथ साझा की है। जी हां, शादी के करीब दो साल बाद कियारा आडवाणी ने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है कि वे मां बनने वाली हैं। उन्होंने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है। इसके साथ कमेंट बॉक्स में बधाइयों का तांता लग गया है।

 

 

 

Kiara Advani expecting first baby with Sidharth Malhotra shares Pregnancy goodnews with fans

 

जिंदगी का सबसे खास तोहफा आने वाला है
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है।’ इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं और इन पर ऊन से बने हुए नन्हे-नन्हे व्हाइट कलर के शूज हैं।
Kiara Advani expecting first baby with Sidharth Malhotra shares Pregnancy goodnews with fans
नेहा धूपिया से करण जौहर तक, सितारों ने दी बधाई
कियारा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म जगत के तमाम सितारे भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोनू सूद से लेकर नेहा धूपिया, करण जौहर, हुमा कुरैशी, गौहर खान पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। धर्मा मूवीज के अकाउंट से कमेंट किया गया है, ‘परमानेंट बुकिंग? तीन लोगों के लिए कर देना प्लीज’। नेहा धूपिया ने लिखा है, ‘आप दोनों को मुबारक हो। बहुत सुंदर खबर सुनाई है’।

Kiara Advani expecting first baby with Sidharth Malhotra shares Pregnancy goodnews with fans
2023 में रचाई शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी साल 2023 में हुई। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 07 फरवरी 2023 को सात फेरे लेकर एक-दूजे का हाथ थामा। अब दोनों के परिवार का विस्तार होने जा रहा है। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान शुरू हुई।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments