अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बनने वाले हैं। इन दिनों कियारा आडवाणी पूरी तरह से खुद पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है।
कियारा आडवाणी ने दो साल पहले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। हाल ही में इस जोड़े ने फैंस को खबर दी कि इनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। कियारा, सिद्धार्थ के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। कियारा के फैंस यह खबर पाकर काफी खुश हुए। हाल ही में कियारा आडवाणी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है।
फैंस संग कियारा ने साझा की इंस्टाग्राम स्टोरी
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक कैप्शन भी कियारा ने लिखा है। वह लिखती हैं- ‘संडे ग्लो’। लेकिन यह संडे ग्लो से ज्यादा प्रेग्नेंसी ग्लो लग रहा है, जो कियारा के चेहरे पर नजर आ रहा है। वह वीडियो में काफी खुश दिख रही हैं।
सिद्धार्थ-कियारा ने सोशल मीडिया पर सुनाई खुशखबरी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने माता-पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर ही दी। हाल ही में सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बच्चों की परवरिश से जुड़ी बातें कीं। वह पिता बनने को लेकर काफी खुश हैं। वह कियारा के साथ भी जब किसी पब्लिक इवेंट में नजर आते हैं तो उनका बहुत ध्यान रखते हैं।
कियारा आडवाणी ने छोड़ दी ‘डॉन 3’
फिल्म ‘डॉन 3’ से कियारा आडवाणी रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली थीं। लेकिन अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया है। वह पूरा समय अपने प्रेग्नेंसी को देना चाहती हैं, खुद की सेहत पर ध्यान देना चाहती हैं।
Courtsy amarujala.