साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने बीते दिन सोमवार को गोवा में मृत पाए गए थे, जिसकी पुलिस जांच के बाद यह साबित हुआ था कि उन्होंने सुसाइड किया है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि तेलुगु फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने अपने सुसाइड नोट है में बताया कि वह अवसाद के कारण यह कदम उठा रहे हैं।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि नोट के अनुसार, केपी चौधरी पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कबाली’ के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी 44 वर्ष के थे। उनका शव सोमवार को उत्तरी गोवा जिले के सिओलिम गांव में किराए के परिसर के बेडरूम में पाया गया था। पुलिस को मृतक के बेडरूम से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।