किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सिनेमाघरों में भले ही बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं किया। मगर, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म की तारीफों का सिलसिला थम नहीं रहा। दर्शकों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस फिल्म को देखने के बाद किरण राव का मुरीद हो गया है। इस बीच इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस सीन के जरिए किरण राव ने निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा पर निशाना साधा है।
किरण राव और संदीप रेड्डी वंगा के बीच बीते दिनों काफी बहस देखने को मिली। संदीप रेड्डी की फिल्मों के कंटेंट पर किरण राव ने तीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद संदीप रेड्डी वंगा ने भी जवाब दिया था। हालांकि, वह मामला अब पुराना हो गया। अब जब ‘लापता लेडीज’ ओटीटी पर आई है तो यूजर्स के बीच अलग ही चर्चा छिड़ गई है।
किरण राव की फिल्म के इस दृश्य को सोशल मीडिया पर यूजर्स संदीप रेड्डी वंगा पर कटाक्ष मान रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में एक सीन है। इसमें कबीर (शाहिद कपूर) प्रीति (कियारा आडवाणी) को थप्पड़ जड़ता है। फिल्म के इस सीन की खूब आलोचना हुई थी। इस पर एक इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वंगा ने कहा था, ‘अगर आप अपनी महिला को छू नहीं सकते, आप उसे थप्पड़ नहीं मार सकते, तो आप किस नहीं कर सकते। आप गाली-गलौज नहीं कर सकते। फिर, मुझे वहां कोई भावना नजर नहीं आती है’।
अब लापता लेडीज के इस सीन की तस्वीरें साझा करते हुए यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दे ही दिया मुंहतोड़ जवाब’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘संदीप रेड्डी वंगा के मुंह पर तमाचा है यह’। बता दें कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।