Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeEntertainmentLaapataa Ladies: किरण राव ने 'लापता लेडीज' के जरिए संदीप रेड्डी वंगा...

Laapataa Ladies: किरण राव ने ‘लापता लेडीज’ के जरिए संदीप रेड्डी वंगा को दिया मुंहतोड़ जवाब? वायरल हुआ यह सीन

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सिनेमाघरों में भले ही बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं किया। मगर, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद फिल्म की तारीफों का सिलसिला थम नहीं रहा। दर्शकों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस फिल्म को देखने के बाद किरण राव का मुरीद हो गया है। इस बीच इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस सीन के जरिए किरण राव ने निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा पर निशाना साधा है।
Kiran Rao befitting reply to Kabir Singh animal fame director Sandeep Reddy Vanga with film  Laapataa Ladies

किरण राव और संदीप रेड्डी वंगा के बीच बीते दिनों काफी बहस देखने को मिली। संदीप रेड्डी की फिल्मों के कंटेंट पर किरण राव ने तीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद संदीप रेड्डी वंगा ने भी जवाब दिया था। हालांकि, वह मामला अब पुराना हो गया। अब जब ‘लापता लेडीज’ ओटीटी पर आई है तो यूजर्स के बीच अलग ही चर्चा छिड़ गई है।
Kiran Rao befitting reply to Kabir Singh animal fame director Sandeep Reddy Vanga with film  Laapataa Ladies

Kiran Rao befitting reply to Kabir Singh animal fame director Sandeep Reddy Vanga with film  Laapataa Ladies

किरण राव की फिल्म के इस दृश्य को सोशल मीडिया पर यूजर्स संदीप रेड्डी वंगा पर कटाक्ष मान रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में एक सीन है। इसमें कबीर (शाहिद कपूर) प्रीति (कियारा आडवाणी) को थप्पड़ जड़ता है। फिल्म के इस सीन की खूब आलोचना हुई थी। इस पर एक इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वंगा ने कहा था, ‘अगर आप अपनी महिला को छू नहीं सकते, आप उसे थप्पड़ नहीं मार सकते, तो आप किस नहीं कर सकते। आप गाली-गलौज नहीं कर सकते। फिर, मुझे वहां कोई भावना नजर नहीं आती है’।

Kiran Rao befitting reply to Kabir Singh animal fame director Sandeep Reddy Vanga with film  Laapataa Ladies

अब लापता लेडीज के इस सीन की तस्वीरें साझा करते हुए यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दे ही दिया मुंहतोड़ जवाब’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘संदीप रेड्डी वंगा के मुंह पर तमाचा है यह’। बता दें कि फिल्म ‘लापता लेडीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments