लायंस क्लब प्रयागराज चिराग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में स्वच्छता के प्रहरियों का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने सभी स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि लायंस क्लब और उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम अतुलनीय है और श्रम को सम्मान देने का प्रतीक है उन्होंने कहा कि प्रयागराज के स्वच्छता प्रहरी पूरी दुनिया के लिए स्वच्छता के आइडियल एवं मॉडल्स चुके हैं और कहा कि हमें मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रयागराज को स्वर्ग सा सुंदर बनाना है
इस दौरान भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, समाजसेवी कुमार नारायण एवं शिव मूरत गोले गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति अपने विचार रखें
अध्यक्षता करते हुए लाइंस क्लब चिराग के अध्यक्ष पवन गोयल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी यमुना पार अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने महापौर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि स्वच्छता के मार्ग पर चलकर प्रयागराज को हमे क्लीन एवं ग्रीन प्रयागराज बनाना है।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन गौरव गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर पूजा गुप्ता, रोशनी अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, राजकुमार केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, रूमा गुप्ता, स्वदेश गुप्ता, लक्ष्मी केसरवानी, नैंसी गोयल, गौरव गुप्ता, विशाल जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, अमित केसरवानी ,राजेश गुप्ता,योगेंद्र बिंद ,शत्रुघ्न जायसवाल किशन चंद्र जायसवाल आदि लायंस क्लब प्रयागराज चिराग एवं उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और सैकड़ो स्वच्छता प्रहरी मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau