लोक जनशक्ति पार्टी, दलित सेना के संस्थापक दलितों शोषितों के मसीहा, पिछड़ों की आवाज, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण रामविलास पासवान की जयंती धूम धाम से होटल साकेत गंगे झूंसी प्रयागराज में मनाई गई।
जयंती सामरोह के मुख्य अतिथि लोक जनशक्तिपार्टी रामविलास उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पासवान सदस्य दूरसंचार, रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति भारत सरकार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव में हमारे नेता के किए गए कार्यों को घर घर बताने का काम करें।
श्रद्धेय नेता जी ने डॉ. भीम राव आंबेडकर साहब के सांसद भवन में तस्वीर लगवाने का काम किए। 14 अप्रैल को अवकाश वा डाक टिकट जारी किए।
और दूरसंचार मंत्री रहते हुए श्रद्धेय नेता जी ने कहा था कि एक दिन मोबाइल, टेलीफ़ोन बैगन के भाव बिकेंगे।
जो आज हर घर में मोबाइल टेलीफ़ोन उपलब्ध है वो श्रद्धेय रामविलास पासवान साहब जी की देन है।
कोयला खनन मंत्री रहते हुए कोयला खदान में कर्मचारियों को इलाज कराने के लिए अपोलो अस्पताल में सुविधाएं दिए।
रसायन उर्वरक मंत्री रहते हुए दावा का दाम कम किए छोटे छोटे व्यापारियों को डीलर बनाने का काम किए।
वीपी सिंह के सरकार में मंडल कमीशन लागू कराने काम किए थे।
रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के कुलियों को एक साथ 75 हजार कुलियों को परमानेंट करने का काम किए।
कोरोना काल जैसे महामारी श्रद्धेय नेता जी अपने स्वस्थ की चिंता ना करते हुए गरीबों की चिंता करते हुए की कोई भूखा ना रहने ना पाए। प्रति यूनिट 5kg अनाज गरीबों को निःशुल्क में दिलाने का काम किए।
उपरोक्त कार्य श्रद्धेय नेता जी ने किए।
श्रद्धेय नेता जी ने कहा था कि *मैं उस घर में दिया जलाने चला हुं, जहां सदियों से अंधेरा है।*
इन्हीं सब कार्यों को लेकर कार्यकर्ता गांव गांव एवं जन जन तक बताने का काम करें। और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में अपने बल बूते पर लड़ेगी।
श्रद्धेय नेता जी के अधूरे सपने को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान साहब जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पूरा करने का काम करेंगे।
कई अन्य दल के लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ली।
जयंती सामरोह में मुख्य रूप से विकास पांडेय प्रधान महासचिव, आशीष पासवान विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र पासी प्रदेश महासचिव, करन सोनकर प्रदेश उपाध्यक्ष, कलमेश तिवारी धीरज कुमार उपाध्याय, रामविलास पासी,सर्वज्ञ पांडेय, राधेश्याम पासी, रत्नेश सिंह प्रदेश सचिव, विनय कुशवाहा जिलाअध्यक्ष प्रयागराज ,टीपी पांडेय जिला अध्यक्ष यमुनापार, सुनील जयसवाल जिलाअध्यक्ष कौशांबी, विजय पाल सरोज जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष बनारस, विकास दुबे जिलाध्यक्ष भदोही, धनंजय दुबे मंडल प्रभारी मिर्जापुर, नन्द कुमार सोनी महानगर अध्यक्ष प्रयागराज, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Anveshi India Bureau