श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट प्रयागराज के द्वारा प्रयागेस्वर जगन्नाथ जी के मंदिर प्रांगण काशी राज नगर में भगवान जगन्नाथ जी का महा प्रसाद उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी की पश्चिम बंगाल से आए बंगाली कलाकार के द्वारा सोना वेश श्रृंगार किया गया तत्पश्चात 56 प्रकार के व्यंजनों से भगवान जगन्नाथ जी को महाप्रसाद का भोग लगाया गया।
इसके पूर्व राशि के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता मंत्री के गंगन दास गुप्ता ,दाऊ दयाल गुप्ता, जयराम गुप्ता ने पूजन अर्चन एवं महा आरती की।
इस अवसर महामंडलेश्वर पूज्य कौशल्या नंद गिरी,महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय वैश्य ,सतीश केसरवानी कुमार नारायण, उमेश चंद्र गुप्ता ने प्रसाद वितरण कर जगन्नाथ जी के उद्घोष के साथ भंडारे का शुभारंभ किया।
भंडारे में भक्तों को जगन्नाथ जी का भात जगत पसारे हाथ की संज्ञा देकर भक्तों के हाथों में रोटी परोसी गई
रथ यात्रा के संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी के 56 प्रकार के व्यंजनों से लगने वाले भोग के मुख्य रूप से
मक्खन,दही, रबड़ी ,मलाई, , ठोकवा, सेवई, सूतफेनी, सेंव,दमालू, खस्ता, मुरब्बा, मठरी, नान खटाई, खुरमा,पंच मेवा, पूड़ी कचौड़ी, रोटी, कढ़ी चावल, मालपुआ, सेठौरा, खाजा, मिठाई में छेने का रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, जलेबी, मालपुआ, पेड़ा, परवल, की मिठाई, राजभोग,झेवर, आचार,फल, पकौड़ी, जलजीरा, फुल्की, दही बड़ा, पापड़, चिप्स, शरबत, अनरसा की गोली आदि रहे।
इस अवसर पर सभी अतिथियों का एवं रथ यात्रा, एवं विश्राम यात्रा के अंतर्गत प्रसाद वितरण करने वालों को भगवान जगन्नाथ जी का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता,त्रिलोकी केसरवानी, राजेश गुप्ता, अमर रस्तोगी , सुनीता साहू,अतुल खन्ना, रोहित गुलाब वर्मा, शशिकांत जायसवाल पप्पू नीरज जायसवाल सिल्लू, कन्हैया लाल गुप्ता, शुभम अग्रवाल,संजय वैश्य ,कृष्ण बहादुर केसरवानी, हैप्पी कसेरा,अजय अग्रहरि ,अभिलाष केसरवानी, सुनील टंडन,राजा मेहरोत्रा, संदीप गुप्ता, मंजू गुप्ता, सरिता मिश्रा रीमा चतुर्वेदी लता उपाध्याय मीना देवी रावत मल्टी केसरवानी साक्षी केसरवानी रानी केसरवानी
अनिल केसरवानी, विद्युप अग्रहरि आदि हजारों भक्त बन रहे और भगवान जगन्नाथ जी का प्रसाद ग्रहण किया।
Anveshi India Bureau