श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागेस्वर जगन्नाथ मंदिर काशी राजनगर बलुआ घाट मुट्ठीगंज से भगवान जगन्नाथ जी की भव्य विश्राम यात्रा निकाली जाएगी ट्रस्ट के रथयात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि 11 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ जी को गर्मी से राहत हेतु पवित्र त्रिवेणी संगम के जल से विधि विधान से सांकेतिक स्नान विधि का आयोजन किया जाएगा और स्नान के पश्चात पौराणिक कथा के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी ज्वर पीड़ा से अस्वस्थ हो जाते हैं तब वह विश्राम के लिए एकांतवास की ओर प्रस्थान करते हैं जिसे स्नान एवं विश्राम यात्रा के रूप में जाना जाता है और भगवान जगन्नाथ जी 15 दिनों तक अस्वस्थ होने के कारण एकांतवास में विश्राम करते हैं और इस दौरान उन्हें जलजीरा, हल्दी युक्त दूध,आम का पना,अषौधि युक्त काढ़ा, चाय,खिचड़ी, मुरब्बा, आर्युवेदिक दवा, आदि का भोग लगाया जाएगा और रुटीन चेकअप किया जाएगा।
जब भगवान जगन्नाथ जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाते हैं तो अपनी मौसी गुंडीचा माता से मिलने के लिए रथ यात्रा पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं
रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि विश्राम यात्रा 11 जून को शाम 5:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की मंदिर काशी राजनगर बलुआ घाट से उठकर कटघर सालिक गंज, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, राम भवन, बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा शिवचरण लाल रोड,मानसरोवर,मोती महल चौराहा, हीवेट रोड , चमेली बाई धर्मशाला से होते हुए आर्य भवन जीरो रोड पर आकर विश्राम लेगी।
विश्राम यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के साथ भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा साथ में विराजेंगे और गरुण महाराज, हनुमान जी महाराज, गणेश जी, राधा कृष्ण, कृष्ण बलराम, नरसिंह भगवान विष्णु भगवान की झांकी शामिल रहेगी इसके अलावा ध्वज पताका सहित ,डीजे बैंड, ब्रास बैंड, शामिल रहेगी।
Anveshi India Bureau