Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajबाजे गाजे के संग 11जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य...

बाजे गाजे के संग 11जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य विश्राम यात्रा

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागेस्वर जगन्नाथ मंदिर काशी राजनगर बलुआ घाट मुट्ठीगंज से भगवान जगन्नाथ जी की भव्य विश्राम यात्रा निकाली जाएगी ट्रस्ट के रथयात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि 11 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ जी को गर्मी से राहत हेतु पवित्र त्रिवेणी संगम के जल से विधि विधान से सांकेतिक स्नान विधि का आयोजन किया जाएगा और स्नान के पश्चात पौराणिक कथा के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी ज्वर पीड़ा से अस्वस्थ हो जाते हैं तब वह विश्राम के लिए एकांतवास की ओर प्रस्थान करते हैं जिसे स्नान एवं विश्राम यात्रा के रूप में जाना जाता है और भगवान जगन्नाथ जी 15 दिनों तक अस्वस्थ होने के कारण एकांतवास में विश्राम करते हैं और इस दौरान उन्हें जलजीरा, हल्दी युक्त दूध,आम का पना,अषौधि युक्त काढ़ा, चाय,खिचड़ी, मुरब्बा, आर्युवेदिक दवा, आदि का भोग लगाया जाएगा और रुटीन चेकअप किया जाएगा।

जब भगवान जगन्नाथ जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाते हैं तो अपनी मौसी गुंडीचा माता से मिलने के लिए रथ यात्रा पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं

रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि विश्राम यात्रा 11 जून को शाम 5:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की मंदिर काशी राजनगर बलुआ घाट से उठकर कटघर सालिक गंज, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, राम भवन, बहादुरगंज, सुलाकी चौराहा शिवचरण लाल रोड,मानसरोवर,मोती महल चौराहा, हीवेट रोड , चमेली बाई धर्मशाला से होते हुए आर्य भवन जीरो रोड पर आकर विश्राम लेगी।

विश्राम यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के साथ भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा साथ में विराजेंगे और गरुण महाराज, हनुमान जी महाराज, गणेश जी, राधा कृष्ण, कृष्ण बलराम, नरसिंह भगवान विष्णु भगवान की झांकी शामिल रहेगी इसके अलावा ध्वज पताका सहित ,डीजे बैंड, ब्रास बैंड, शामिल रहेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments