27 जून को श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा निकलने वाली विशाल रथ यात्रा
की तैयारियां आरंभ कर दिया गया है ट्रस्ट के रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि 16 पहियों वाली 18 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा होगा । भगवान जगन्नाथ जी का नंदी घोषरथ जिसमें आठ सुदर्शन स्तंभ लगे होंगे रथ का आकार इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन दूर से ही भक्तगण कर सकते हैं ।
रथ के शिखर पर नील चक्र और प्रतीक के रूप में पक्षीराज गरुड़ का त्रिलोक्यमोहिनी ध्वज होगा और इसके अलावा पांचजन्य शंख, गदा कमल का पुष्प चार श्वेत अश्व( शंख,बलाहक, श्वेत हरिदाश्र्व)
रथ पर शोभायमान होंगे और पीले और लाल रंग के कपड़े से भगवान जगन्नाथ जी का रथ
सुशोभित होगा और रथ को भक्तों के द्वारा खींचने के लिए 200 फीट की शंखचूड़ नागवाशुकी नामक रस्सी लगाई जाएगी रथ के द्वारपाल जय विजय एवं सारथी दारूक होंगे और संरक्षण गरुड़ महाराज जी करेंगे रथ पर भगवान जगन्नाथ जी के संग भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजित होंगे।
Anveshi India Bureau