श्री तुलसी विवाह महोत्सव समिति के द्वारा तारा संगत आश्रम मालवीय नगर ने देवोत्थान एकादशी के अवसर पर श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई तत्पश्चात
समिति के संस्थापक संतोषानंद आचार्य एवं अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी के नेतृत्व में
भगवान शालिग्राम जी की बारात
एवं माता तुलसी जी की भव्य शोभायात्रा
रानी मंडी से महापौर गणेश केसरवानी, एम एल सी मान सिंह यादव ,संरक्षक हरिओम साहू,पूर्व उपाध्यक्ष नगर निगम सुशील यादव , प्रदीप जायसवाल अजय चौरसिया,पूर्व पार्षद विजय वैश्य, राजीव कृष्ण बंटी,दिनेश सिंह, अमरेश जायसवाल ,नीरज जड़िया, सत्या
जायसवाल ,राजेश केसरवानी ने भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी की आरती पूजन करके किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बारात शोभा यात्रा
लोकनाथ चौराहा, बहादुरगंज ,राम भवन , मुट्ठीगंज बासमंडी होते हुए तारा संगत आश्रम मालवीय नगर में संपन्न हुई तत्पश्चात पूर्ण वैवाहिक विधि विधान के अनुसार माता तुलसी और भगवान शालिग्राम जी का विवाह संपन्न किया गया और वर पूजन सुशील यादव ने किया
बारात शोभा यात्रा में डीजे बैंड
ब्रास बैंड, ध्वज पताका, शामिल नहीं हो महिलाएं पीत वस्त्र पहनकर माता तुलसी भगवान शालिग्राम का जयकारे लगाते हुए नाचते गाते हुए आनंद से शराबोर रही
इस अवसर सारिका यादव, विजयलक्ष्मी जायसवाल, रानी केसरवानी,लता उपाध्याय, कलावती, उमा सिंह बघेल, प्रीति रावत ,ममता मिश्रा, मंजू जयसवाल रीना चौरसिया अनीता गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी, रविन्द्र जायसवाल,आदि समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
Anveshi India Bureau



