कर्तव्य परिवार पथ के द्वारा आयोजित मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में श्री शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस पर कथा का रसपान कराते हुए आचार्य सतानंद जी महाराज ने कहा कि तीन बार महादेव पुकारने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों का कर देते हैं कल्याण और कहा कि मानव को सांसारिक जीवन जीने के लिए भगवान शिव का अनुसरण करने से सांसारिक जीवन सफल हो जाता है ।
और कहा कि संस्कार के अभाव मनुष्य का सांसारिक जीवन का पतन हो रहा है और परिवार में कलह हो रही जिसका दुष्प्रभाव अब समाज में भी दिखाई पड़ने लगा है जिसका लाभ सनातन संस्कृति और राष्ट्र के विरोधी उठा रहे हैं और हिंदुओं की बेटी को बड़ा फुसलाकर मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट कर रहे हैं इसलिए हमें अपनी संस्कृति और सनातन को और अपनी बेटियों को बचाना हैं तो हमें अपने वेदों को शिव महापुराण भागवत गीता और रामायण जैसे महान ग्रन्थों का अनुसरण करना होगा और उसे अपने जीवन में उतरना होगा और अपने बच्चों को सनातन संस्कार और संस्कृति से जोड़ना होगा जो भागवत महापुराण शिव महापुराण रामायण की कथा श्रवण करने से भी संभव है ।
संचालन शैलेंद्र केसरवानी ने किया
कथा की महाआरती कुमार नारायण, सपना सिंह आर्या,पार्षद नीरज केसरवानी राजेश केसरवानी, राजेन्द्र केसरवानी,जय श्री केसरवानी, रामजी केसरवानी,सुमित केसरवानी, ज्ञानेश्वर शुक्ला ने किया कथा में साधना चतुर्वेदी, उर्मिला केसरवानी,उषा केसरवानी, आशा केसरवानी, विमला जायसवाल,आदि सैकड़ों महिलाएं और कर्तव्य पथ परिवार के सदस्यगण रहे।
Anveshi India Bureau