जय मां काली स्वागं कमेटी के तत्वाधान में प्राचीन मां काली मंदिर दधिकांदो मेला मैदान कीडगंज से रोहित केसरवानी के संयोजन में मां काली की स्वांग यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी ने मां काली की आरती उतार कर किया इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी,पार्षद मुकेश कसेरा, आयुष अग्रहरि, शैलेंद्र प्रजापति, संदीप,सागर यादव सोनू कसेरा, मिथुन कनौजिया, प्रियंक, प्रियांशु गोलू शेखर आदि रहे।
Anveshi India Bureau