Maaye Song Out: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की आगामी एक्शन फिल्म स्काई फोर्स का माई सॉन्ग कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। इस गाने में देशभक्ति की भावना देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने स्काई फोर्स का माई पूरा रिलीज कर दिया है, जिसमें जांबाजों की कहानी को इस कदर दिखाया गया है कि हर कोई उनपर नाज करेगा। इस गाने को बी पराग ने गाया है।
Courtsyamarujala.com