Friday, October 18, 2024
spot_img
HomePrayagrajमदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

प्रयागराज l विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित  दिनांक 06.10.2024 से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चलने वाली पांच दिवसीय 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 10.10.2024 को सकुशल समापन हो गया. इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में भैया-बहिनों की 50 मी, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 600 मी, 800 मी,1500 मी दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़, 3000 मी ,5000 मी तेज चाल, 4×100 मी रिले दौड़, 4×400 मी रिले दौड़, 80 मी, 100 मी बाधा दौड़, भाला फेंक, हैमर थ्रो, त्रिकूद, पोल वाल्ट जैसी शिशु वर्ग ,बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग की कुल 120 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताए संपन्न हुई, ये सभी प्रतियोगिताएं दो पालियों में संपन्न हुई ।
इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रान्तों (काशी प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त, कानपुर प्रान्त एवं अवध प्रान्त ) में काशी प्रान्त ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कुल 93 पदक (52 स्वर्ण, 26 रजत, 15 कांस्य) जीतकर पहला स्थान प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ० वी० के० सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रयागराज), मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुभाष्कर (अपर पुलिस महानिदेशक, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व आईजी एवं विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह एवं हेमचन्द , डॉ राम मनोहर व शेषधर द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी तथा माधव ज्ञान केन्द्र की बहनों के द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ आये हुए अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात विक्रम बहादुर सिंह परिहार प्रधानाचार्य, ज्वाला देवी के द्वारा आये हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया गया। कार्यक्रम का वृत्त निवेदन  हेमचंद जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा इन प्रतियोगिताओं के चारों वर्गों में (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों को सम्मानित किया गया। पूर्वी उ०प्र० के क्षेत्रीय खेल विभाग ने घोषणा की कि आगे होने वाले राष्ट्रीय खेलों में और अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा और खिलाड़ियों को अतिरिक्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
 
क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्राफी करने वाले भैया बहिनों की सूची-
क्रं. टीम वर्ग भैया बहिन का नाम प्रतियोगिता
1 काशी नगरीय बाल वर्ग रितेश पटेल 400 मी, 600 मी, 800 मी  दौड़
2 काशी नगरीय तरुण वर्ग विशाल पाल 800 मी,1500 मी दौड़, 3000 मी तेज चाल
3 गोरक्ष नगरीय तरुण वर्ग प्रिया उपाध्याय 100 मी बाधा दौड़, लंबी कूद, त्रिकूद
4 काशी नगरीय शिशु वर्ग आकाश यादव 50 मी, 100 मी, 200 मी  दौड़
5 गोरक्ष नगरीय किशोर वर्ग मनीषा यादव 800 मी,1500 मी दौड़, 3000 मी तेज चाल
आज की संपन्न हुई सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नलिखित है –
क्रं. टीम गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल अर्जित अंक
1 काशी नगरीय 52 26 15 93 390
2 कानपुर नगरीय 23 25 13 61 235
3 गोरक्ष नगरीय 18 23 26 67 204
4 अवध नगरीय 11 13 20 44 114
5 काशी ग्रामीण 06 11 12 29 84
6 अवध ग्रामीण 01 06 09 16 40
7 गोरक्ष ग्रामीण 01 05 11 17 31
8 कानपुर ग्रामीण 00 02 02 04 10
समापन समारोह में विजय उपाध्याय, दिव्यकांत शुक्ल, चिंतामणि सिंह, गोपाल तिवारी, मोहन जी टंडन एवं महानगर के विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, युगल किशोर मिश्र, अजय कुमार मिश्र, इन्द्रजीत त्रिपाठी, दिनेश दुबे, सुरेश त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव, मीरा पाठक  तथा महानगर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments