Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajमाघ मेला 2026: प्रशिक्षण शिविर में यातायात, पार्किंग और संचार व्यवस्था की...

माघ मेला 2026: प्रशिक्षण शिविर में यातायात, पार्किंग और संचार व्यवस्था की दी गई जानकारी

माघ मेला 2026 की तैयारियों के तहत शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला क्षेत्र की सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और संचार व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन ने बताया कि माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों और 8-स्तरीय आपातकालीन योजना का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को अलग-अलग मार्गों और होल्डिंग एरिया के माध्यम से नियंत्रित कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

द्वितीय कालांश में प्रभारी प्रशिक्षण धर्मेश कुमार त्रिपाठी द्वारा माघ मेला क्षेत्र की भौगोलिक संरचना एवं पुलिस व्यवस्थापन के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं तृतीय कालांश में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों और यातायात संचालन व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में सहायक रेडियो अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि माघ मेले के दौरान प्रभावी संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट और मोबाइल हैंडसेट का उपयोग किया जाएगा, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा सके।

इस प्रशिक्षण शिविर में माघ मेला क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments