Friday, January 23, 2026
spot_img
HomePrayagrajमाघ मेला–2026 : आगामी स्नान पर्वों के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता...

माघ मेला–2026 : आगामी स्नान पर्वों के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में पुलिस बल की ब्रीफिंग

माघ मेला–2026 के अंतर्गत आगामी प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026), अचला सप्तमी (25 जनवरी 2026) एवं गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) को सकुशल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज की अध्यक्षता में आज रिजर्व पुलिस लाइन, माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में पुलिस बल एवं फील्ड अधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।

इस अवसर पर नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, माघ मेला द्वारा मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहना सहित बधाई दी गई। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी पर्वों पर भी मौनी अमावस्या की भाँति पूर्ण अनुशासन, समन्वय एवं तत्परता के साथ ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 23 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक लगातार भीड़ दबाव बने रहने की सम्भावना है, अतः सभी घाटों एवं मार्गों पर प्रभावी भीड़ प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय नागरिकों की अपेक्षाकृत अधिक उपस्थिति एवं सप्ताहांत के कारण बढ़ने वाले यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

 

 

डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि मौनी अमावस्या पर जिस समर्पण एवं कार्यकुशलता के साथ ड्यूटी सम्पन्न की गई, वही मानक आगामी पर्वों पर भी बनाए रखना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि मौनी ड्यूटी के दौरान प्राप्त अनुभवों के आधार पर यदि किसी स्तर पर कोई कमी चिन्हित हुई हो तो उसकी तत्काल पूर्ति सुनिश्चित की जाए।

गाटा मार्ग पर प्रभावी बैरियर व्यवस्था, घाटों से निकासी की दर बढ़ाने, श्रद्धालुओं को घाटों पर बैठकर/सोकर रुकने अथवा झुण्ड बनाकर मार्ग अवरुद्ध करने से रोकने तथा पार्किंग स्थलों के सुव्यवस्थित उपयोग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत गंगामूर्ति क्षेत्र में ड्रोन तैनाती एवं संगम क्षेत्र में अतिरिक्त बैरियर एवं कंट्रोल पॉइंट्स बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

जोगेन्द्र कुमार, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ दबाव के बावजूद पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त व्यवस्थाओं से मेले का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी पर्वों पर भले ही भीड़ अपेक्षाकृत कम हो, किन्तु दबाव पर्याप्त रहेगा, अतः ड्यूटी को रूटीन न मानते हुए उच्च सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न किया जाए।

पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रमुख पर्वों से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा वाहन लेकर मेला क्षेत्र के समीप आने की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए आज रात्रि से ही सघन अभियान चलाकर वाहनों को बाहर कराया जाए तथा नो-व्हीकल जोन एवं प्रतिबंधित मार्ग व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। साथ ही, नामित पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आज रात्रि, आगामी दिन एवं रात्रि में अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंट्स पर ब्रीफिंग एवं सत्यापन करें तथा आवश्यकतानुसार मौके पर सुधारात्मक निर्देश दें।

इसके अतिरिक्त, पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि अटेंडेंस शीट पर ड्यूटीरत कर्मियों के हस्ताक्षर कराने से ड्यूटी अनुशासन में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, अतः प्रत्येक ड्यूटी अवधि में दो बार हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जाएं, जिससे ड्यूटी की सतत उपलब्धता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सके।

अंत में पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी पर्वों के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, घाट सुरक्षा एवं निकासी व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी इकाइयाँ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा किसी भी स्थिति में व्यवस्था प्रभावित न होने दी जाए।

इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर मांस कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (मेला), अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र सहित पुलिस एवं प्रशासन तथा अन्य संबंधित इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments