Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomePrayagrajमाघ मेला: मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले ही मेले में 25...

माघ मेला: मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले ही मेले में 25 लाख श्रद्धालु, पार्किंग से लेकर मिल रहीं ये सुविधा

मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले ही माघ मेले में 25 लाख श्रद्धालु पहुंच गए। 12,100 फीट लंबाई में घाटों का निर्माण किया गया है। पार्किंग नजदीक बनाई गईं हैं। आवागमन सुगम बनाने के लिए गोल्फ कार्ट और रैपिडो बाइक सेवा मददगार होगी।

प्रयागराज में संगम तट पर मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए घाटों के समीप ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंगलवार की शाम तक मेला क्षेत्र की पार्किंग फुल हो गईं।

उधर, मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि प्रशासन ने करीब 25 लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी का आकलन किया है। स्नान पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का मेला प्रशासन का अनुमान है।
विज्ञापन

 

पिछले माघ मेले में इस स्नान पर्व पर 28.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब मकर संक्रांति के लिए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
मेले में 42 अस्थायी पार्किंग बनाई

मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज का कहना है कि भीड़ प्रबंधन एवं सुगम यातायात के लिए इस बार 42 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं जिसमें लगभग एक लाख से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे।

12,100 फीट लंबाई में घाटों का निर्माण

माघ मेला 2025-26 में कुल 12,100 फीट लंबाई में घाटों का निर्माण किया गया है जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे चेंजिंग रूम, पुआल, शौचालय आदि उपलब्ध हैं।

गंगा बैराज से प्रतिदिन 8000 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा

गंगा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर के गंगा बैराज से प्रतिदिन 8000 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में दोनों नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों को टैप किया जा चुका है। गंगा जल की निरंतर मॉनिटरिंग हो रही है।

 

स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम परिवहन को प्राथमिकता

मेला अधिकारी ऋषिराज के अनुसार, माघ मेले को खुले में शौच मुक्त, दुर्गंध मुक्त और गंगा में जीरो डिस्चार्ज के लिए लगभग 25,880 शौचालय, 11 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 25 सक्शन वाहन व 3300 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुलभआवागमन के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है।

 

आठ किमी से अधिक डीप वाटर बैरिकेडिंग व दो किमी रिवर लाइन

मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय के अनुसार, 17 थाने व 42 पुलिस चौकियां, 20 अग्निशमन स्टेशन, सात अग्निशमन चौकियां, 20 अग्निशमन वॉच टावर, एक जल पुलिस थाना, एक जल पुलिस कंट्रोल रूम और चार जल पुलिस सब कंट्रोल रूम स्थापित किए गए ए हैं। आठ किमी से अधिक डीप वाटर बैरिकेडिंग और दो किमी रिवर लाइन (एकल दिशा मार्ग हेतु) लगाई गई है।

 

पैरामिलिट्री फोर्स है। नगर एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त एआई युक्त कैमरों सहित 400 से अधिक कैमरों के माध्यम से भीड़ की निगरानी, भीड़ घनत्व का आकलन, घटनाओं और सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments