Friday, November 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajMagh Mela : गूगल मैप पर मिलेगी माघ मेला क्षेत्र की जानकारी,...

Magh Mela : गूगल मैप पर मिलेगी माघ मेला क्षेत्र की जानकारी, सभी घाटों की होगी नंबरिंग

माघ मेला-2026 में श्रद्धालुओं सुविधा के साथ सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सभी घाटों की नंबरिंग की जाएगी। साथ ही यहां की क्षेत्रीय जानकारी गूगल मैप में शामिल कराने के सुझाव पर भी सहमति बनी है।

माघ मेला-2026 में श्रद्धालुओं सुविधा के साथ सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सभी घाटों की नंबरिंग की जाएगी। साथ ही यहां की क्षेत्रीय जानकारी गूगल मैप में शामिल कराने के सुझाव पर भी सहमति बनी है। इसके लिए मेला प्रशासन जल्द ही गूगल की टीम से बात करेगा। स्नान घाटों व अन्य प्रमुख स्थलों के चिह्नांकन के लिए गुब्बारों का उपयोग करने का भी निर्णय लिया गया है ताकि दूर से ही तीर्थयात्री दिशा पहचान सकें।

 

अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता और मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक हुई। इसमें यातायात प्रबंधन योजना, पार्किंग व्यवस्था, साइनेज सिस्टम और आकस्मिक योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

साइनेज व्यवस्था को अधिक प्रभावी व दर्शनीय बनाने के लिए मेला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम शहर व मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर साइन बोर्ड के डिजाइन व इनकी रणनीतिक लोकेशन को अंतिम रूप देगी। मेला अधिकारियों ने बाढ़ का पानी घटने के बाद उपलब्ध भूमि की वर्तमान स्थिति, मेला ले आउट और पूर्व वर्षों की यातायात योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा विभिन्न जिलों से मेला क्षेत्र की ओर आने वाले मार्गों पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ को मेले तक लाने के निर्धारित रूट प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आईजी अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ. अजय पाल, मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, एसडीएम विवेक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया। सर्वप्रथम झूंसी रेलवे स्टेशन में भीड़ प्रबंधन की संभावित जरूरतों पर चर्चा की गई। इसके बाद अंदावा, टीकरमाफी आश्रम से होकर छतनाग घाट तक पूरे मार्ग पर यातायात प्रबंधन योजना का विस्तृत अध्ययन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने स्पष्ट किया कि माघ मेला-2026 में यातायात व्यवस्था को स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments