प्रयागराज*महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने मंगलवार को प्रयागराज का दौरा किया और संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घुड़सवारी करते हुए संगम क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लिया व कुम्भ की सुरक्षा के संबंध में पत्रकारों से बात करते बताया कि पुलिस महाकुम्भ में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस पुरी तरह से तैयार है।
इसके बाद एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बड़े हनुमान जी का दर्शन किया और उन्होंने आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) में एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर के साथ पुलिस के आला अधिकारियों एवं मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने महाकुंभ के सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, होल्डिंग क्षेत्र, और पार्किंग व्यवस्थाओं पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया व आईजी रेंज प्रयागराज, आईजी रेंज अयोध्या तथाआईजी रेंज वाराणसी के द्वारा ग्रेटर महाकुम्भ में पुलिस प्रबंध के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। राजकीय रेलवे से सम्बंधित व्यवस्थाओं के विषय मे डीआईजी रेलवे द्वारा प्रस्तुति करण दिया गया। कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने सुरक्षा, साइबर अटैक, फायर प्लान और विशेष ट्रैफिक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ट्रैफिक, साइबर व राजकीय रेलवे पुलिस के आलाधिकारियों ने भी महाकुंभ के समंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाकुंभ की सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी जिसमे वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जिलों के आलाधिकारी जुड़े रहे।
इसके बाद एसएसपी कुंभमेला राजेश द्विवेदी ने सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा के बारे में प्रेजेंटेशन देकर सुरक्षा ,यातायात, साइबर अटैक, फायर प्लान आदि के बारे में जानकारी दी।
मेले में साइबर अटैक की संभावना को देखते हुए भी कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा एआई का प्रयोग कैसे और किन किन चीज़ों के लिए किया जाएगा इसका भी प्रेजेंटेशन साइबर सुरक्षा से जुड़े आला अधिकारियों ने एडीजी लॉ एंड आर्डर को बताया।
महाकुंभ क्षेत्र में सात स्तरीय सुरक्षा कवच स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें जल, थल, और नभ से निगरानी की जाएगी। ड्रोन की तैनाती, फेस रिकॉग्निशन कैमरों और सुरक्षा कैमरों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
. एआई आधारित प्रबंधन
भीड़ और वाहन प्रबंधन के लिए एआई आधारित कैमरों का उपयोग किया जाएगा। ये कैमरे कुंभ मेले में भीड़ की निगरानी और यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे।. साइबर सुरक्षा
महाकुंभ में साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत साइबर हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
प्रयागराज आने वाले सभी रूटों पर होल्डिंग एरिया चिन्हित कर बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा यातायात और भीड़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं।. एडीजी कानून व्यवस्था श्री अमिताभ यश ने कुंभ मेले में आए पुलिस कर्मियों के खान-पान और रहने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
. महाकुंभ की तैयारी में विभिन्न जिलों के आला अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसके साथ ही अयोध्या जिले में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए भी विशेष निर्देश जारी किए गए।
निगरानी और सुरक्षा की आधुनिक व्यवस्था
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार है। दिन-रात निगरानी के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने महाकुंभ-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बैठक में सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के रहने, खाने और अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
संगम नोज पर पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी ने कहा कि पुलिस के द्वारा महाकुंभ में जल, थल और नभ सभी स्तरों पर सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि घुड़सवार और जल पुलिस पूरी तरह से तैयार हैं। आकाश से निगरानी के लिए ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा को व्यवस्था की गई है। फेस रिकॉग्निशन व ए एन पी आर जैसे अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। दिन-रात निगरानी के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है। डिजास्टर मैनेजमेंट व आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करेगी और श्रद्धालुओं की सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी।
महाकुंभ-2025 के दौरान पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तत्पर है।
Anveshi India Bureau