श्रद्धा, आस्था और अध्यात्म के महासमागम, एकता के महायज्ञ एवं भक्ति के महोत्सव महाकुंभ में सम्मिलित होते हुए माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी एवं माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने आज माँ गंगा-यमुना-सरस्वती की अमृतमयी प्राणधारा में आस्था की डुबकी लगाकर लोक कल्याण एवं पुण्य की कामना की। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी मौजूद रहे।
महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की धरोहर है, जो हर हृदय को आकर्षित करती है।
महाकुम्भ न केवल आस्था और आध्यात्म का पर्व है, बल्कि हमारी समावेशी संस्कृति और एकता का प्रतीक भी है। भक्ति, अध्यात्म और विविधता का दिव्य संगम है।
Anveshi India Bureau