उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आज महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में अनगिनत श्रद्धालु मारे गए तथा अनेकों घायल हो गए , लेकिन सरकार अभी तक मृत एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी नहीं की है जो बहुत ही दुःखद है l महानगर अध्यक्ष प्रयागराज प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन जो अव्यवस्था के कारण भगदड़ हुई उसमें सरकार तथा मेला प्रशासन का पूर्णतः जिम्मेदार है, क्योंकि ये सारे लोग वीवीआईपी को खुश करने के लिए कार्य कर रहे थे आम श्रद्धालुओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया उनको मरने के लिए छोड़ दिया गया l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के दिन झूठ बोला कि कोई हताहत नहीं हुआ अफवाहों पर ध्यान न दें जबकि सोशल मीडिया, एबीपी न्यूज़ ने बताया कि भगदड़ में काफी संख्या में लोग मारे गए हैं तथा बहुत से लोग घायल हैं ऐसा निर्लज्ज मुख्यमंत्री ने अपनी ही जनता से झूठ बोला, और दूसरे दिन उन्होंने 30 मौतों को स्वीकार किया, अभी तक समाचार पत्रों के माध्यम से जो सूचना आ रही है उनके अनुसार लगभग 58 लोगों की मौत हुई है तथा सैकड़ों लोग घायल हुए हैं l मौनी अमावस्या के दिन मेला क्षेत्र में कई घटनाएं हुई लेकिन योगी सरकार आज तक उन घटनाओं को छिपाए हुए हैं जो बहुत ही निंदनीय है, आज भी मेला क्षेत्र के चारों ओर 15 किमी दूरी पर जो गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है वहां पर अब भी सैकड़ों गाड़ियां लावारिस हाल में खड़ी हैं उनके मालिक का आज तक पता नहीं चल पाया है इससे यह सिद्ध हो जाता है कि अनगिनत लोग गायब हैं जिनका कोई अता पता नहीं है कितने मर गए कितने घायल हो गए हैं l हम लोग योगी सरकार से यह मांग करते हैं कि भगदड़ में मृत, घायल एवं लापता लोगों को जल्द से जल्द पता कर सही सही जानकारी देश तथा पीड़ित लोगों को दें जिससे पीड़ित परिवार अपनों से मिलकर मृतकों का सनातन धर्म के अनुसार दाह संस्कार कर सके, घायलों का इलाज करा सके तथा अपने बिछड़े से मिल सके आखिर ये सभी पीड़ित देश के ही नागरिक हैं l ज्ञापन देने प्रमुख रुप से प्रदीप मिश्र अंशुमन, मोहम्मद इरफान, राजेश राकेश,अजेंद्र गौड़,विनय पांडेय,मानस शुक्ला,राजेंद्र अग्रवाल,दिनेश सोनकर, रमेश जायसवाल,नफीस कुरैशी,अभिषेक शुक्ला, अजय पांडेय बागी, अभय सरोज,समीर मिश्र,कुलदीप गिहार,मोहम्मद अल्तमश,राजू केसरवानी,संतोषानंद महाराज,विशाल सोनकर,डी एन शर्मा, आफ़ताब, महताब खां उपस्थित रहे….
Anveshi India Bureau