आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से महाकुंभ में स्वच्छता का संदेश फैलाने वाले स्वच्छता कर्मियो का सम्मान तथा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को आज कालेज सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी महाराज ( टीना मां) थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जयसवाल ने किया l मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी महाराज ( टीना मां) ने कहा कि इन स्वच्छता कर्मियों के कठिन परिश्रम की वजह से यह महाकुंभ इतना सफल हो सका जिसकी आज चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। अध्यक्षता कर रहे शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि यह स्वच्छता कर्मी नहीं, भगवान के समान है हम सबको इनका सम्मान करना चाहिए और महिला दिवस के अवसर पर इन हमारी स्वच्छता कर्मी महिला बहनों के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। सभी का स्वागत कालेज की प्राचार्य प्रो अर्चना पाठक ने तथा संचालन व संयोजन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर ममता गुप्ता, प्रो इभा सिरोठिया, प्रो अंजू, प्रो नीलांजना, डॉ सुधा, डॉ दीपशिखा, डॉ सब्यसाची, डॉ अनुपमा, डॉ आरती, डॉ. भारतीसमेत बड़ी संख्या में छात्राएं तथा शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau