Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeKumbhमहाकुंभ में कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने किया शानदार राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का...

महाकुंभ में कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने किया शानदार राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का संयोजन

महाकुंभ के पावन पर्व पर प्रयागराज में सरकार के संस्कृति विभाग पंडाल कलाकुंभ सेक्टर 7 में राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है चित्रकला प्रदर्शनी में देश-प्रदेशो के आला अधिकारी , शिक्षाविद , कला प्रेमी व प्रमुख राजनेता शिरकत कर रहे हैं प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करने आए उ० प्र० के मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मा.गजेंद्र सिंह शेखावत ,उपमुख्यमंत्री मां.केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री मा.नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मा.जयवीर सिंह, विधायक मा.गुरु प्रसाद मौर्य, महापौर मा.गणेश केसरवानी तथा अनेक मंत्री परिवारजनों तथा प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता आदि ने चित्रकला प्रदर्शनी की जमकर सराहना की एवं कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं अर्चना पांडेय के पेंटिंग के सामने अपनी फोटो खिंचवाई। प्रदर्शनी में बुलंदशहर जनपद के चित्रकार व सदस्य – राज्य ललित कला अकादमी के दुर्जन सिंह राणा की महादेव कलाकृति भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसमें भगवान शिव को ध्यान-मग्न मुद्रा में दिखाया गया है पृष्ठभूमि में ब्रह्मांड और शिवलिंग का चित्रण है। चित्ताकर्षक गंगा अवतरण कलाकृति में अकादमी के सदस्य -रवीन्द्र कुशवाहा ने दर्शाया है कि -पूर्ण वेग से गंगा जी शिवजी की जटाओं में समा रहीं हैं और इस पवित्र पावनी गंगा जी के मिलन से यह त्रिवेणी संगम बना है । इसके अलावा सहसंयोजक अर्चना पांडेय की कलाकृति साध्वी एवं कलाकार मनीष कुमार गोंड,अनिल सोनी,आशा, सुमित ठाकुर, डॉ अजय पाठक व अन्य कलाकारों की कलाकृतियां भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहीं हैं।

 

राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष व विख्यात राष्ट्रीय चित्रकार डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में अकादमी की ओर से चित्रकला शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें देश भर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी अपनी तुलिकाओं से भारतीय संस्कृति और कुंभ को चित्रित करेंगे।

 

संपूर्ण अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का संयोजन कर रहे रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया की लाखों कला प्रेमी प्रदर्शनी की सरहना कर अपने विचार विजिटर डायरी में लिख रहे हैं। सहसंयोजक के रूप में डॉ सचिन सैनी, आशुतोष त्रिपाठी, अर्चना पांडेय आदि ललित कला अकादमी की गतिविधियों व प्रदर्शनी के बारे में दर्शकों को अवगत करा रहे हैं।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments