महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ मेले के प्रबंधन को सराहा। उन्होंने कहा कि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक) में होने वाले कुंभ के लिए यहां की व्यवस्थाओं से सीख लेने आई हैं।
संगम तट पर स्नान के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में जिस सुव्यवस्थित ढंग से विशाल जनसमूह के प्रबंधन की व्यवस्था की है, वह प्रशंसनीय है। मैं यहां अध्ययन करने आई हूं ताकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर कुंभ की तैयारी में इन अनुभवों का लाभ लिया जा सके। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं।
Anveshi India Bureau