Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomePrayagrajमहाकुंभ मेला-2025 के लेकर प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित की गयी मॉक ड्रिल

महाकुंभ मेला-2025 के लेकर प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित की गयी मॉक ड्रिल

आज वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वाणिज्य विभाग ने रेलवे सुरक्षा बाल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया। इस मॉक ड्रिल में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी; स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन, वी. के. द्विवेदी; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य सुपरवाइज़र, टिकट निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, शशिकांत त्रिपाठी ने मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रयागराज मण्डल महाकुंभ 2025 की तयारियों के लिए मॉक ड्रिल एवं सॉफ्टस्किल ट्रेनिग निरंतर कर रहा है । प्रयागराज मण्डल महाकुंभ में श्रद्धालुओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए तैयार है। आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, सुरक्षा व्यवस्था , स्टेशन भवन/प्लेटफॉर्म/कवर शेड का निर्माण/विस्तार/सुधार, अतिरिक्त एफओबी का निर्माण/मरम्मत, वाशिंग लाइनों का निर्माण/उन्नयन, यात्री सूचना प्रणाली का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, रेलवे परिसर में बाउंड्री का निर्माण, सड़कों का सुधार, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति में वृद्धि, साइनेज और अन्य वाणिज्यिक वस्तुओं की खरीद, शौचालय सुविधाओं में वृद्धि कर रेलवे अपनी सर्वोत्तम सेवाएं देने को तैयार है।

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में वाणिज्य कर्मचारियों ने टावर कंट्रोल से समन्वय कर यात्रियों को आश्रय स्थलों से प्लेटफ़ॉर्म पर भेजना और गाड़ी में यात्रियों के बैठने के बाद गाड़ी को प्रस्थान करवाने का मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में वाणिज्य कर्मचारियों ने हरे रंग की जैकेट पहन राखी थी । जैकेट के पिछले भाग में यूटीएस ऐप के लिए क्यूआर कोड अंकित था, जिसे स्कैन कर यूटीएस ऐप मीबाइल में डाउनलोड करके, डिजिटल भुगतान कर यात्री अपनी टिकट अपने आप बुक कर सकता है। इस मॉक ड्रिल को मण्डल वाणिज्य निरीक्षक, दिवाकर शुक्ला ने संचालित किया और वाणिज्य टीम का टावर कंट्रोल, रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों से अच्छा तालमेल करके दिखाया।

मॉक ड्रिल में यात्री के चोटिल या घायल हो जाने पर रैपिड एक्शन टीम को सूचित कर यात्री को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलवाना और जरूरत पढ़ने पर रास्ता बनाकर घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाना, कंट्रोल टॉवर को स्थति से अवगत करना, सुरक्षा बलों से समन्वय इत्यादि शामिल था। मॉक ड्रिल के अगले चरण में सभी कर्मचारियों को टावर कंट्रोल ले जाया गया। सभी करचरियों को कंट्रोल टावर की कार्यप्रणाली के विषय में बताया गया और समन्वय करने का अभ्यास कराया गया। कंट्रोल टावर में अधिकारियों के साथ सभी विभाग के कर्मचारी और सिविल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर मेल प्रबंधन का कार्य करते हैं

महाकुंभ 2025 में रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 18 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। सभी कर्मचारियों को एक दूसरे से कैसे समन्वय करना है इसके लिए सभी को आवश्यक प्रशिक्षण निरंतर दिया जा रहा है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला ने महाकुंभ की तैयारियों पर कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025, प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का बड़ा अवसर है। हम सभी का उद्देशय प्रयागराज की धरती पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु और यात्री के लिए सेवभाव से कार्य करना है।

महाकुंभ मेला में मुख्य स्नान पर्व – पौष पूर्णिमा (13.01.2025), मकर संक्रांति (14.01.2025), मौनी अमावस्या (29.01.2025), बसंत पंचमी (03.02.2025), माघी पूर्णिमा (12.02.2025) एवं महाशिवरात्रि (26.02.2025) प्रयागराज मण्डल द्वारा विशेष योजना तैयार की गयी है।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments