भारतीय जनता पार्टी के नि वर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने महाकुंभ मेले के विरोधियों के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया इस अवसर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट एवं विजय श्रीवास्तव एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ का मेला भारतीय सनातन संस्कृति का वैभव बना और यह आयोजन प्रयागराज की गरिमा और गौरव को विश्व पटल पर भारत की एकात्मक संस्कृति को रेखांकित किया जो प्रयाग वासियों के लिए गौरव बना और कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी एवं राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के द्वारा महाकुंभ मेले के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करके कुंभ मेले एवं सनातन धर्म को को बदनाम करने की जो साजिश की गई भारतीय जनता पार्टी उसकी निंदा करती है और हवन कुंड में अपनी आहुति देकर मां गंगा से प्रार्थना करती है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को और राजनीतिक मर्यादा को तोड़ने वालो को मां गंगा उन्हें सद्बुद्धि दे और उन्हें गिरी हुई राजनीतिक मानसिक पीड़ा से मुक्त करें।
मुख्य यजमान ज्ञानेंद्र गुप्ता ,संदीप यादव रहे और लोकेश मुखर्जी के द्वारा विधि विधान के साथ हवन यज्ञ कराया गया
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भोला सिंह, आनंद वैश्य सुदर्शन, अनुज कुशवाहा, लोकेश मुखर्जी, संदीप यादव , ज्ञानेंद्र गुप्ता , विनीता गुप्ता राजेंद्र मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव ,, राजू गर्ग,अमन शर्मा, त्रिवेणी सरवन राय, भानु शरण, राघवेंद्र मिश्रा, रामेश्वर गोस्वामी, श्री प्रकाश भट्ट, कलूट पासी ,प्रशांत शुक्ला, राकेश भारतीय, सरोज गुप्ता, विजयलक्ष्मी, मीना राय कंचन, लता ,स्वारिका भारद्वाज, माधवी चटर्जी कविता, तोमर इत्यादि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आहुति दी।
Anveshi India Bureau