महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, मनोज यादव ने आगामी महाकुंभ -2025 के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज मण्डल/उत्तर मध्य रेलवे का दौरा किया । महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, एवं सूबेदारगंज स्टेशनों का दौरा किया । इस अवसर पर महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल ने नैनी- छिवकी में “शहीद जगबीर सिंह आरपीएफ बैरक” और सूबेदारगंज में “शहीद ज्ञान चंद आरपीएफ बैरक” का उद्घाटन किया । इस उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चंद्र जोशी; उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ए एन सिन्हा; मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के आराम और दक्षता को बढ़ाने के लिए बैरक को अत्याधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है । नैनी-छिवकी में 60 बिस्तरों वाले बैरक का नाम शहीद जगबीर सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 2019 में चार बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली के पास वीरतापूर्वक अपने जीवन का बलिदान दिया । सूबेदारगंज में 100 बिस्तरों वाले बैरक का नाम शहीद ज्ञान चंद के नाम पर रखा गया है जिन्होंने 2021 में भरवारी में एक महिला यात्री को संभावित दुर्घटना से बचाते समय अपनी जान गंवा दी थी । इन शहीदों के परिवार के सदस्यों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल ने कहा कि संगठन अपने बहादुर कर्मियों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता है ।
रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल कर्मचारियों के आराम और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए दोनों बैकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है । इन बैरकों में एयर कंडीशनिंग, जिम, मनोरंजन कक्ष, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, माइक्रोवेव ओवन, फ्लाई कैचर, जूता शाइनर, आटा मिक्सर, ब्लोअर और बिस्तरों के साथ व्यक्तिगत लॉकर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं हैं । इन सुविधाओं के साथ मनोबल बढ़ाने के लिए म्यूजिक सिस्टम के साथ कर्मचारियों के लिए सुखद परिवेश और वातावरण भी शामिल हैं ।
Anveshi India Bureau