महापौर गणेश केसरवानी ने ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के सामने गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भंडारे प्रसाद का वितरण किया प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि महापौर जी के द्वारा निरंतर मकर संक्रांति से अब तक निरंतर भंडारा चलाया जा रहा है ।
इस अवसर पार्षद मुकेश लारा ,कल्लू भाई, मनीष केसरवानी राजेश केसरवानी विष्णु त्रिपाठी,तपन दादा आदि रहे।
Anveshi India Bureau