भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का प्रयागराज आगमन हुआ और त्रिवेणी संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट किया और कहा कि अनेकता में एकता का और भारत की विराट संस्कृतियों का अलौकिक दर्शन है महाकुंभ का पर्व और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में महाकुंभ का पर्व दिव्य एवं भव्य स्वरूप में आयोजित किया गया है जिससे सनातन संस्कृति का वैभव पूरे विश्व पटल बढ़ा है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जी को प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अंग वस्त्रम पहनाकर स्वागत किया और महापौर गणेश केसरवानी ने त्रिवेणी संगम की स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया ।
*प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया की इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने महाकुंभ की व्यवस्था एवं संगठनात्मक कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और कार्यकर्ताओं के अंदर जिला अध्यक्ष पद को लेकर सुगबुगाआहट बनी रही।
विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, विनोद सोनकर, पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान,नीरज त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, शशि वाष्र्णेय,वरुण केसरवानी रवि, राजेश केसरवानी, रमेश पासी प्रमोद मोदी, विजय श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau