प्रयागराज व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महापौर गणेश केसरवानी से मिले और उनको 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
1- सिविल लाइन्स एल्गिन रोड का नाम “दानवीर भामाशाह” के नाम पर परिवर्तित करने …..
2- एल्गिन रोड पर कामधेनु स्वीट्स वाले चौराहे पर “दानवीर भामाशाह” की आदमकद प्रतिमा की स्थापना करने……
3- टाऊन वेडिंग कमेटी में प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल करने के विषय में….
4- नगर निगम में मनोनीत होने वाले सभासदों की सूची में व्यापारी वर्ग से प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधि को भी सम्मिलित करने के विषय में…..
5- नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी सचल दस्ते में सम्मिलित अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के मध्य सामंजस्य बनाए रखने के विषय में जिस पर वार्ता के बाद महापौर ने जल्द सभी मांगों पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया आज मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ,चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री प्रशांत पांडे ,नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,नगर अध्यक्ष युवा अन्नू केसरवानी ,नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा,नगर युवा महामंत्री शुभम शर्मा, मोनू चैरासिया आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau