नगर निगम, प्रयागराज ।नगर निगम की ओर से सोमवार को दारागंज घाट, संगम घाट स्टेशन के सामने (गंगा भवन, दारागंज थाना के पास) विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारम्भ महापौर माननीय गणेश केसरवानी जी ने 8 साइकिल माउंटेड मशीन और 8 व्हीकल मशीन फॉगिंग के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया । यह फॉगिंग मशीन दारागंज घाट, बाघंबरी हाउसिंग स्कीम, आलोपीबाग, मधवापुर, नागवासुकी रोड, बख्शीखुर्द, पूरा पड़ाइन, भारद्वाजपुरम में फॉगिंग के लिए भेजी गईं । इस दौरान महापौर ने साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीन स्टेशन से लेकर दारागंज थाने तक स्वयं भी चलाई । नगर निगम द्वारा 110 साइकिल माउंटेड मशीन और 8 व्हीकल मशीन फॉगिंग के लिए पूरे शहर में पहले से चलाई जा रही हैं । घाटों पर स्वच्छता कलश भी स्थापित किए गए हैं ।
अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि नगर निगम अपने हर दायित्व का निर्वहन कर रहा है । इसी क्रम में महाकुम्भ के समापन के बाद आज से बड़े पैमाने पर फॉगिंग एंटी लार्वा और दवा छिड़काव करवाए जाने का शुभारम्भ मेला के सबसे निकटतम क्षेत्र दारागंज वार्ड से किया जा रहा है । इसके अलावा मंगलवार को मछली जाल प्लास्टिक कचरे के लिए दशाशमेघ घाट पर लगाया जाएगा । इस दौरान महापौर समेत पार्षद राजेश प्रसाद जी, राजू शुक्ल जी, राजेश पाठक जी बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष समेत नगर निगम के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया की आने वाले 15 दिनों तक इस तरह का अभियान चलाकर शहर की स्वच्छता और सुन्दरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे । हम सभी शहर वासियों को आश्वस्त करते है की शहर की स्वच्छता और सुन्दरता आगे भी ऐसी ही बनी रहेगी । इस दौरान नगर निगम के जोनल अधिकारी श्री संजय ममगाई जी, पर्यावरण अभियंता श्री उत्तम वर्मा जी व नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे देर शाम मेयर ने अधिकारियों के साथ घाट का निरीक्षण भी किया।
Anveshi India Bureau