स्वीप प्रयागराज के मोबाइल कार्यक्रम *लोकतंत्र की वॉल* के तहत आज शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ राजरूपपुर स्थित शिव मिष्ठान भंडार से शुरू होकर क्रमश:हाईकोर्ट चौराहा,चौफटका ( इलाहाबाद पब्लिक स्कूल),चकिया, किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज,विद्यावती दरबारी, लूकरगंज, कालिंदीपुरम चौराहा,झलवा ( घुंघरू चौराहा)पर समाप्त हुआ।
स्वीप प्रयागराज टीम ने मतदाताओं से बातचीत किया, लोगों की बातों व उनकी कठिनाइयों को सुना और उन्हें लोकतन्र्त की महत्ता से परिचित कराया। आम नागरिकों ने लोकतन्र्त की वॉल पर अपने विचार रखे और हस्ताक्षर किया तथा यह संकल्प लिया कि वह आगामी 25 मई को ज़रूर वोट करेंगे व दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वीप टीम ने स्थान स्थान पर विभिन्न मतदाता एप के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और बूथों पर आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी लोगों को परिचित कराया।

स्वीप टीम में दीपशिखा श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिंह, पूनम गुप्ता, अरुण भारती व बचई लाल शामिल रहे।
Anveshi India Bureau



