महाकाली के एलान के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसके पात्रता को लेकर भी जानकारी दी है।
तेलुगु निर्देशक प्रशांत वर्मा ने दुर्गा सप्तमी (10 अक्तूबर) के अवसर पर अपने सिनेमाई ब्रह्मांड की एक नई फिल्म का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए इसका नाम महाकाली बताया था। फिल्म के एलान के बाद निर्देशक ने अब इस फिल्म के लिए मुख्य अभिनेेत्री की तलाश शुरू कर दी है।
प्रशांत वर्मा दे रहे सुनहरा मौका
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री बनने का युवाओं का बड़ा मौका दिया है। निर्देशन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “पहली महिला सुपरहीरो बनने का एक शानदार अवसर…। अपनी शोरील या पोर्टफोलियो यहां भेजें।” इस पोस्ट में आगे इमेल आईडी भी दी गई है।
अभी कर डालें आवेदन
साझा किए गए पोस्टर में मुख्य अभिनेत्री की कास्टिंग को लेकर कई जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आवेदन करने वाली महिला की उम्र 16-25 के बीच होनी चाहिए। साथ ही, प्रतिभागी का स्किन टोन डार्क भी होना चाहिए। इसके अलावा उसे डांस और अभिनय आना चाहिए। पोस्टर में यह जानकारी दी गई है कि इस रोल के लिए किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं है।
पूजा अपर्णा करेंगी निर्देशन
बता दें कि यह प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) के तीसरे चरण की पहली फिल्म होगी। यह भारत की पहली महिला सुपरहीरो वाली फिल्म है। महा काली का निर्देशन पूजा अपर्णा करेंगी। यह फिल्म कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में सेट है और यह देवी काली की कहानी पर केंद्रित होगी।
Courtsy amarujala.com