प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं। जिसकी वजह से शहर से लेकर शहर में आने वाले सभी सड़कों पर आठ से दस किमी लंबा जाम लगने लगा है। एक किमी की दूरी तय करने में लोगों को दो से तीन घंटे लग जा रहे हैं।
एक किमी की दूरी तय करने में लोगों को दो से तीन घंटे लग जा रहे है। जाम की वजह से गाड़ियों के इंजन ओवरहीट हो जा रहे हैं। रविवार को 12 घंटें के अंतराल में लखनऊ रूट पर बेला कछार इलाके में अलग- अलग स्थानों पर तीन गाड़िया जाम की वजह से ओवरहीट हो गई। जिसमें दो बुरी तरह जल गई, जबकि एक गाड़ी का सीसा तोड़ कर फायर कर्मियों ने किसी तरह उसे बचा लिया और उसमें बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं। जिसकी वजह से शहर से लेकर शहर में आने वाले सभी सड़कों पर आठ से दस किमी लंबा जाम लगने लगा है। एक किमी की दूरी तय करने में लोगों को दो से तीन घंटे लग जा रहे हैं। उधर जाम में गाड़िया ओवरहीट हो जा रही है। दरअसल जब कार के इंजन का तापमान बढ़ जाता है, तो इंजन ओवरहीट हो जाता है। इससे गाड़ी का या तो इंजन बंद हो जाता या आग लग जाती है। इसकी वजह से कार में बैठे लोगों की जान भी सीसा लॉक होने की वजह से जा सकती है।
केस एक
रविवार की भोर में तकरीबन दो बजे बेला कछार रोड पर हरदोई सादात नगर निवासी शिम्मी देवी पत्नी प्रदीप कुमार की एमजी हेक्टर गाड़ी नंबर यूपी 14 ईआर 4003 गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा तो लोगों ने आवाज दी। गाड़ी में बैठे करीब पांच लोग जैसे ही बाहर निकले गाड़ी धूं- धूं कर जलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर जब तक आग बुझाती कार पुरी तरह जल गई।
केस दो
दूसरी घटना मलका सराव रोड पर ओवरब्रिज के निकट हुई। जहां प्रयागराज दरभंगा कालोनी निवासी नीतू सिंह पत्नी रणजीत सिंह की महेंद्रा स्कार्पियों एन गाड़ी में इसी कारण से आग लग गई। उसमें बैठे छह लोगों को किसी तरह बाहर निकाला जा सका।
केस तीन
तीसरी घटना बेला कछार क्षेत्र में ही मारूति अर्टिका गाड़ी से धुंआ निकलने पर सीसा तोड़ कर किसी तरह राहगिरों एवं फायर कर्मियों ने बचाव किया। सीएफओ रवींद्र मिश्रा ने बताया कि अलग- अलग तीन स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। एक गाड़ी का सीसा तोड़ कर जलने से पहले बचा लिया गया।
Courtsyamarujala.com