महाकुंभ को लेकर रेलवे ने जहां प्रयागराज एक्सप्रेस को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, वहीं जंक्शन और छिवकी से चलने वाली ट्रेनों को भी दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जा रहा है। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर वीरांगना लक्ष्मीबाई जाने वाली झांसी एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव प्रयागराज जंक्शन की जगह फतेहपुर रहेगा।
Mahakumbh-2024: प्रमुख स्नान पर्वों पर फतेहपुर तक चलेगी झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस, रेलवे ने लिए ये बड़े निर्णय
रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 12 से 16 जनवरी, 28 जनवरी से पांच फरवरी, 11 से 14 फरवरी और 25 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन और छिवकी से चलने वाली ट्रेनों को विस्तार देने का निर्णय लिया है। इस अवधि में ट्रेन संख्या 11801/11802 वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस फतेहपुर तक संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी का अंतिम ठहराव चुनार रेलवे स्टेशन होगा। 03333/03334 और 04193/04194 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज का संचालन फतेहपुर तक होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 04181/04182 कानपुर सेंट्रल-सूबेदारगंज का संचालन चुनार तक और 04129/04130 कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू का संचालन उक्त अवधि में प्रयागराज जंक्शन तक होगा। 04103/04104 कानपुर सेंट्रल-फंफूद भी प्रयागराज तक चलेगी, जबकि 04159/04160 कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू का आगमन-प्रस्थान फतेहपुर तक होगा।
Courtsy amarujala.com
Recent Comments
Hello world!
on