महाकुंभ आयोजन के आखिरी दिनों में मेला एवं जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। शनिवार को हर तरफ से स्नानार्थियों का रेला आया। महाशिवरात्रि तक यह सिलसिला और तेज होने की उम्मीद है।
महाकुंभ आयोजन के आखिरी दिनों में मेला एवं जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। शनिवार को हर तरफ से स्नानार्थियों का रेला आया। महाशिवरात्रि तक यह सिलसिला और तेज होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए अफसरों ने कमान संभाल ली है और शनिवार को हर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।
उम्मीद से कहीं अधिक वाहन तथा श्रद्धालुओं के आने के कारण प्रयागराज के सीमावर्ती क्षेत्रों में जाम की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में एडीजी जोन भानु भाष्कर एवं मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसरों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले संगम में स्नान की इच्छा से प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। वीकएंड एवं प्रमुख स्नान पर्व के पूर्व के दिनों में जुटने वाली अपार भीड़ के कुशल प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी है।

Courtsy amarujala.com