Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomePrayagrajMahakumbh : आतंकी धमकी के बाद मेला क्षेत्र से उठाए गए 550...

Mahakumbh : आतंकी धमकी के बाद मेला क्षेत्र से उठाए गए 550 संदिग्ध, आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पुलिस सतर्क

पिछले 15 दिन के भीतर पुलिस ने 550 से अधिक संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की है। मेला क्षेत्र स्थित महावीर थाना प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि आतंकी धमकी मिलने के बाद से ही मेला क्षेत्र और हनुमान मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई।

महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। आतंकी पन्नू की धमकी, संदिग्ध विदेशी और इंस्टाग्राम से धमकी मिलने के बाद एलआईयू, आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियां मेला क्षेत्र में आने वाले हर किसी पर निगरानी रख रही हैं।

पिछले 15 दिन के भीतर पुलिस ने 550 से अधिक संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की है। मेला क्षेत्र स्थित महावीर थाना प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि आतंकी धमकी मिलने के बाद से ही मेला क्षेत्र और हनुमान मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई।

मंदिर के इर्द-गिर्द सिविल वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस की टीम मेला क्षेत्र में दिखने वाले संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है। इनमें से कई ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जो पिछले कई दिनों से मेला क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाए हुए थे।पकड़ने के बाद इनके मूल निवास का भी सत्यापन करवाया गया। हालांकि, अबतक उठाए गए लगभग 550 में से ऐसा कोई संदिग्ध नहीं मिला, जिसकी भूमिका पर सवालिया निशान उठ सके। वहीं, सत्यापन करने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।

गोपनीय तरीके से हो रही निगरानी

 

एक अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ से जुड़े हर बिंदु पर पुलिस मुख्यालय की ओर से रिपोर्ट मांगी जा रही है। ऐसे में एलआईयू, एटीएस समेत अन्य विंग के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। इंटेलिजेंस भी गोपनीय तरीके से अलग-अलग इलाकों की टोह लेने में जुट गई है। स्नान घाटों, शिविरों और मुख्य कार्यक्रम स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा चेक प्वाइंट्स पर हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र के आसपास के इलाकों में रहने वाले किरायेदारों व कर्मचारियों के सत्यापन का काम भी पुलिस ने तेज कर दिया है। दारागंज, कीडगंज, अरैल व झूंसी में सत्यापन हो रहा है।

 

11वीं के छात्र की हो चुकी गिरफ्तारी

महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाले 11वीं के एक छात्र को मेला पुलिस बिहार स्थित उसके गृह जनपद पूर्णिया से गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरी पोस्ट की थी। पुलिस इस तरह की धमकी को लेकर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

पुलिस चला रही ये 12 ऑपरेशन

ऑपरेशन सील- जिले की सीमा को सील किया जाना।

ऑपरेशन एमवी- प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की चेकिंग।

ऑपरेशन चक्रव्यूह- प्रवेश-निकास के समस्त मार्गों पर चेकिंग।

ऑपरेशन स्वीप- संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग।

ऑपरेशन पहचान- मेला क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन।

ऑपरेशन इंटरसेप्ट- रेंडम व सरप्राइज चेकिंग।

ऑपरेशन कवच- मुख्य चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग।

ऑपरेशन बॉक्स- पार्किंग स्थलों पर चेकिंग।

ऑपरेशन महावीरजी- प्रमुख स्थलों व पांटून पुल के दोनों सिरों पर जांच।

ऑपरेशन विराट- प्रमुख पंडालों और शिविरों की चेकिंग।

ऑपरेशन संगम- स्नान घाटों और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग।
नंबर गेम

07 स्तरीय पुलिस सुरक्षा

27,500 सीसीटीवी कैमरे

22 एलईडी स्क्रीन

56 पुलिस थानों से चौकसी

27,550 पुलिसकर्मियों की तैनाती

 

 

 

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments