Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomeKumbhMahakumbh : महाशिवरात्रि के पहले ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रविवार शाम तक...

Mahakumbh : महाशिवरात्रि के पहले ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रविवार शाम तक रेलवे ने चला दी 102 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आ रही है। महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होने का असर ट्रेनों में दिख रहा है। लाखों की संख्या में आ रहे अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों को ही तरजीह दे रहे हैं।

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आ रही है। महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होने का असर ट्रेनों में दिख रहा है। लाखों की संख्या में आ रहे अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों को ही तरजीह दे रहे हैं। रविवार की ही बात करें तमाम रेगुलर और स्पेशल ट्रेनों में बैठे जाने को लेकर आपस में यात्री एक दूसरे से खूब उलझे। देर शाम तक प्रयागराज के स्टेशनों से 102 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, इसमें सर्वाधिक 50 स्पेशल सिर्फ प्रयागराज जंक्शन से चली।

शिवरात्रि के पूर्व महाकुंभ नगर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। कई नियमित ट्रेन निरस्त होने की वजह से स्पेशल ट्रेनों से काफी संख्या में यात्री प्रयागराज पहुंच रहे हैं। शनिवार 22 फरवरी की ही बात करें तो 338 ट्रेनों का संचालन संगम नगरी के स्टेशनों से हुआ। इसमें 149 स्पेशल ट्रेनें शामिल रही। रविवार को भी स्नान के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, झूंसी स्टेशनों पर खूब रही। इस वजह से इन चारों ही स्टेशनों से देर शाम तक क्रमश: 50, 16, 11 एवं 12 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा चुका था। इसके अलावा शहर के सभी स्टेशनों से 106 रेगुलर ट्रेनें भी चलाई गईं।

 

 

Crowd gathered in trains before Mahashivratri, Railways ran 102 special trains till Sunday evening.

 

स्टेशनों पर उमड़ रही बेकाबू भीड़

रविवार दोपहर एक बारगी जानसेनगंज चौराहे पर जब भीड़ का रेला बढ़ा तो कुछ देर के लिए वहां लोगों को रोका भी गया। जंक्शन के आश्रय स्थल से लोगों को प्लेटफार्म पर लगी स्पेशल ट्रेनों में भेजा जाता रहा। इसके बाद ही जानसेनगंज से लोगों को लीडर रोड होते हुए जंक्शन भेजा जाना शुरू किया गया। इस दौरान प्रयागराज आने वाली लंबी रूट की कई ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आई। लालगढ़-सूबेदारगंज, जम्मू मेल, संगम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के आरक्षित कोच में उपलब्ध बर्थ के मुकाबले दो गुना से ज्यादा यात्री यहां उतरे।

Crowd gathered in trains before Mahashivratri, Railways ran 102 special trains till Sunday evening.

 

लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए खासी मशक्कत

लंबी दूरी की ट्रेनों में चढ़ने के लिए भी यात्रियों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। कई ट्रेनों के कोच में लगी इमरजेंसी खिड़की से भी यात्री अंदर घुसते दिखाई दिए। बिहार जाने वाली ट्रेनों के शौचालय में भी यात्री घुस गए। दानापुर जा रही मिथिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। सीमांचल एक्सप्रेस में उन्होंने चढ़ने के लिए आरपीएफ कर्मियों की मदद मांगी। तब कहीं जाकर वह ट्रेन में चढ़ सकीं। बिहार केे गया शहर जाने वाले आरपी रस्तोगी ने बताया कि जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त हो जाने की वजह से वह अब स्पेशल ट्रेन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएंगे। वहां से कोई दूसरी ट्रेन पकड़कर गया के लिए रवाना होंगे।

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments