महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आ रही है। महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होने का असर ट्रेनों में दिख रहा है। लाखों की संख्या में आ रहे अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों को ही तरजीह दे रहे हैं।
महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खूब भीड़ आ रही है। महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होने का असर ट्रेनों में दिख रहा है। लाखों की संख्या में आ रहे अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों को ही तरजीह दे रहे हैं। रविवार की ही बात करें तमाम रेगुलर और स्पेशल ट्रेनों में बैठे जाने को लेकर आपस में यात्री एक दूसरे से खूब उलझे। देर शाम तक प्रयागराज के स्टेशनों से 102 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, इसमें सर्वाधिक 50 स्पेशल सिर्फ प्रयागराज जंक्शन से चली।
शिवरात्रि के पूर्व महाकुंभ नगर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। कई नियमित ट्रेन निरस्त होने की वजह से स्पेशल ट्रेनों से काफी संख्या में यात्री प्रयागराज पहुंच रहे हैं। शनिवार 22 फरवरी की ही बात करें तो 338 ट्रेनों का संचालन संगम नगरी के स्टेशनों से हुआ। इसमें 149 स्पेशल ट्रेनें शामिल रही। रविवार को भी स्नान के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, झूंसी स्टेशनों पर खूब रही। इस वजह से इन चारों ही स्टेशनों से देर शाम तक क्रमश: 50, 16, 11 एवं 12 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा चुका था। इसके अलावा शहर के सभी स्टेशनों से 106 रेगुलर ट्रेनें भी चलाई गईं।


Courtsy amarujala.com