Thursday, July 31, 2025
spot_img
Homemaha kumbh prayagrajMahakumbh : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ आने वाली गाड़ियों को यहां मिलेगी...

Mahakumbh : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ आने वाली गाड़ियों को यहां मिलेगी पार्किंग की जगह, देखें पूरा रूट प्लान

Parking in Prayagraj: नए नियमों के अनुसार 26 जनवरी से ही कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर रखा है। इतना ही नहीं विशेष पास भी 3 फरवरी तक निरस्त कर दिए गए हैं। प्रशासन ने प्रयागराज आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष रुट प्लान जारी किए गए हैं साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान के लिए कल यानी बुधवार को 8 से 9 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। त्रिवेणी संगम में इस मौके पर विशेष अमृत स्नान के लिए भक्तों का सैलाब पहले से ही जुट रहा है। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि उनकी तैयारी भी पूरी है। करोड़ों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सरकार और मेला प्रशासन से 26 जनवरी के बाद से ही यातायात को लेकर नए नियम जारी कर रखे हैं। नए नियमों के अनुसार 26 जनवरी से ही कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर रखा है। इतना ही नहीं विशेष पास भी 3 फरवरी तक निरस्त कर दिए गए हैं। प्रशासन ने प्रयागराज आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष रुट प्लान जारी किए गए हैं साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

 

यहां-यहां मिलेगी पार्किंग 
जौनपुर-प्रयागराज मार्ग

अगर आप जौनपुर मार्ग से वाहन में प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा। चीनी मिल पार्किंग झूंसी व पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा।

वाराणसी-प्रयागराज मार्ग 
वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करना होगा।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग
मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं तो देवरख उपरहार व सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी। वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे।

कानपुर-प्रयागराज मार्ग
कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व बेला कछार एक या दो में पार्क होंगे।

लखनऊ-प्रयागराज मार्ग
लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व बेला कछार एक या दो में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे।

प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग
प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व बेला कछार एक या दो में पार्क कराया जाएगा। इसके बाद आगे जा सकेंगे।

कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग
कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे।

शहरी निवासी यहां कर सकेंगे अपने वाहन पार्क
-मेला क्षेत्र में आने वाले वाहन हेलिपैड पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग और काली एक्सटेंशन पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
-पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग व जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में पार्क होंगे
-एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
-शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में वाहन पार्क कर सकेंगे।
-शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हासिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाड़ा पार्किंग, आईईआरटी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
-शिवकुटी वाले श्रद्धालुओं के वाहन अपट्रॉन चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव पार्किंग में पार्क होंगे।
-वीवी के मजार से आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग की तरफ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पारकर बघाड़ा पार्किंग और आईईआरटी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
-बालसन चौराहे से मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु हासिमपुर पुल से बक्सी बांध उतरकर सीवेज प्लांट से नीचे उतरकर बघाड़ा पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
-सरस्वती पार्किंग, नेहरू पार्किंग, बेला, बेली कछार से शटल बसों का संचालन मेला क्षेत्र में होगा।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments