Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomeKumbhMahakumbh: पाक हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताया, 26 सोशल मीडिया...

Mahakumbh: पाक हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताया, 26 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर अफवाह फैलाने का केस दर्ज

पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने में 26 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी अकाउंटों का डिटेल खंगाला जा रहा है।

पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने में 26 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी अकाउंटों का डिटेल खंगाला जा रहा है। महाकुंभ के बारे में भ्रामक खबर फैलाने में अब तक कुल 101 अकाउंटों पर केस दर्ज किया जा चुका है।

मेला पुलिस के अफसरों ने बताया कि 19-02-2025 को यह संज्ञान में आया कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘माता-पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे’ गाना भी लगाया गया है।

यह वीडियो पाकिस्तान के करक जनपद में जनवरी 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है। इसका खंडन भी कुंभ मेला व उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया है। मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसे 26 अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है। अब तक कुल 10 प्रकरणों का संज्ञान लेकर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिन्होंने महाकुंभ को लेकर गलत सूचना फैलाई। 

इन पर हुई रिपाेर्ट

1- जय भीम (Facebook)

2- विरल सेलेब्रेटी (Facebook)

3- उम्मेद कसाना संगोदा (Facebook)

4- अमन @bharhuliyaista (Instagram)

5- कमलेश यादव जी @ itz___jay_baba__khatu___shaym (Instagram)

6- सूर्या व्लोगर 2025 @suryavloger2025 (Instagram)

7- राज अहिर @khal.nayak8213 (Instagram)

8- अयान खान @ayan_khan_826588346 (Instagram)

9- रजनीश रिस्पेक्ट शॉर्ट @ rajneesh_rao.99 (Instagram)

10- महादेव 150k हिन्दु धर्म @jaishree_shyam55 (Instagram)

11- शुभम यादव बस्ती @shubham_yadav_basti (Instagram)

12- गाजी गुरफान यासीन @gufran_yaseeni_91 ((Instagram)

13- अदनान खान @itz_adnan_khan_786__ (Instagram)

14- बीनू परी @baby_doll_kanpuriya_.786 (Instagram)

15- वाशु जी @vashu_official_vlogs (Instagram)

16- किस्मत लाल @ziddyladkakismat (Instagram)

17- अभिषेक एस राजपूत @akh.ileshyadav2759 (Instagram)

18- क्रेजी राइटर @carzy_writter.in (Instagram)

19- स्टार इंडिया समाचार लाइव @starindiasamachar (Youtube)

20- पवन नगाड़ा @pawannagda3089 (Youtube)

21- कविता पंचाल @KavitaPanchal-d8y (Youtube)

22- प्रिया @Priya-f9x5g (Youtube)

23- रचना यादव @RachanaYadav-t7t (Youtube)

24- बबिता मंडल @Babitamandal9300 (Youtube)

25- पवन नगाड़ा @mera_neemuch (Threads)

26- सचिन कुमार @sachni830 (Threads)

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments