पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने में 26 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी अकाउंटों का डिटेल खंगाला जा रहा है।
पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने में 26 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी अकाउंटों का डिटेल खंगाला जा रहा है। महाकुंभ के बारे में भ्रामक खबर फैलाने में अब तक कुल 101 अकाउंटों पर केस दर्ज किया जा चुका है।
मेला पुलिस के अफसरों ने बताया कि 19-02-2025 को यह संज्ञान में आया कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई जा रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘माता-पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे’ गाना भी लगाया गया है।
Courtsy amarujala.com