प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन की तिथि के साथ ही महाकुंभ के कार्यों की रफ्तार तेज होती जा रही है। लोनिवि, पीडीए, सिंचाई, नगर निगम, बिजली और जलनिगम सहित अन्य विभागों के कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। 13 दिसंबर से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन (13 दिसंबर) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियों का एकबार फिर जायजा लेंगे। इसके बाद पीएमओ की टीम भी प्रयागराज पहुंचेगी। इसे लेकर महाकुंंभ के कार्यों को रफ्तार देने में विभाग और मेला प्रशासन जुटे हुए हैं। दूसरी ओर जमीन आवंटन को लेकर चल रहा विवाद मेला प्रशासन के गले की फांस बन रहा है।
Courtsy amarujala.com