Wednesday, December 4, 2024
spot_img
HomeKumbhMahakumbh : पीएम के आगमन से पहले सीएम व पीएमओ की टीम...

Mahakumbh : पीएम के आगमन से पहले सीएम व पीएमओ की टीम परखेंगी तैयारियां, भूमि आवंटन बना गले की फांस

प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन की तिथि के साथ ही महाकुंभ के कार्यों की रफ्तार तेज होती जा रही है। लोनिवि, पीडीए, सिंचाई, नगर निगम, बिजली और जलनिगम सहित अन्य विभागों के कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। 13 दिसंबर से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन (13 दिसंबर) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को महाकुंभ की तैयारियों का एकबार फिर जायजा लेंगे। इसके बाद पीएमओ की टीम भी प्रयागराज पहुंचेगी। इसे लेकर महाकुंंभ के कार्यों को रफ्तार देने में विभाग और मेला प्रशासन जुटे हुए हैं। दूसरी ओर जमीन आवंटन को लेकर चल रहा विवाद मेला प्रशासन के गले की फांस बन रहा है।

प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन की तिथि के साथ ही महाकुंभ के कार्यों की रफ्तार तेज होती जा रही है। लोनिवि, पीडीए, सिंचाई, नगर निगम, बिजली और जलनिगम सहित अन्य विभागों के कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं। 13 दिसंबर से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शासन और विभागीय उच्चाधिकारियों की ओर से मानीटरिंग की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
Before the arrival of PM, the team of CM and PMO will test the preparations, land allotment has become a pain
महाकुंभ की तैयारियों में लगा मेला प्रशासन। – फोटो : अमर उजाला।

11 दिन के भीतर दूसरी बार आ रहे योगी

यही कारण है कि लगातार महाकुंभ के कार्यों को निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। अब पीएम के आगमन से पहले सात जनवरी को एकबार फिर मुख्यमंत्री के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें वो महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण कर पीएम के आगमन की तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे। इसके बाद पीएमओ की टीम भी महाकुंभ के कार्यों और तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेगी। विदित हो कि इससे पहले भी पीएमओ की टीम सीनियर आईएएस अफसर मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में तीन दिन तक प्रयागराज में रहकर महाकुंभ के कार्यों का जायजा ले चुकी है।

अब एकबार फिर प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तीन प्रयागराज पहुंचकर तैयारियों को परखेगी और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देगी। दूसरी ओर महाकुंभ में भूमि आवंटन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखाड़ों के बाद अब सतुआ बाबा के नेतृत्व में खाक चाैक के साधु संत आंदोलनरत हैं। उन्होंने मेला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो खाक चाैक के साधु संत मेले में नहीं आएंगे।

Before the arrival of PM, the team of CM and PMO will test the preparations, land allotment has become a pain
महाकुंभ – फोटो : अमर उजाला।

पीएम के आगमन से पूर्व कार्यों को पूरा करने में जुटा लोनिवि

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन से पूर्व महाकुंभ-2025 की तैयारियों को पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने रफ्तार बढ़ा दी है। पांटून पुलों के साथ सड़कों के रेनोवेशन के काम में भी तेजी आई है। अब तक पीडब्ल्यूडी की ओर से 27 मार्गों का मरम्मतीकरण किया जा चुका है, जबकि बाकी का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह 17 मार्गों के सौंदर्यीकरण का कार्य पांच दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।

पीडब्ल्यूडी के पास कुल 89 परियोजनाएं हैं, जिसमें से करीब 60 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष 10 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एके द्विवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के सभी कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चल रहे हैं। सभी तरह के रॉ मैटेरियल की सप्लाई साइट्स पर पूरी हो चुकी है। मेला क्षेत्र में 488 किमी. चेकर्ड प्लेट्स बिछाने के लिए सप्लाई पूरी हो चुकी है। रेत की वजह से थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। कोई भी काम निर्धारित लक्ष्य से पीछे नहीं चल रहा है।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, फाफामऊ-सहसो रोड का कार्य समाप्ति की ओर है, जबकि 15 जंक्शंस भी कंप्लीट हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के पास मेला क्षेत्र की छह परियोजनाएं हैं, जो कि 10 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम रिव्यू कर रहे हैं कि कितनी परियोजनाओं को पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित कराना है। जल्द ही इसका निर्णय ले लिया जाएगा।

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments