सतुआ बाबा ने मुख्यमंत्री योगी के नारे को दोहराया। कहा बांटेंगे तो काटेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी सनातन धर्म को बांटने की कोशिश करेगा हम भी उसे काटेंगे।
श्रीमहंत श्री हित लाडलीशरण जी के संगम लोअर मार्ग पर स्थित शिविर में ब्रह्मलीन महंत माखन चोर जी महाराज की 134वीं जन्म शताब्दी मनाई गई। इस अवसर पर पहुंचे सतुआ बाबा ने मुख्यमंत्री योगी के नारे को दोहराया। कहा बांटेंगे तो काटेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी सनातन धर्म को बांटने की कोशिश करेगा हम भी उसे काटेंगे। श्रीमहंत लाडलीशरण की महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सतुआ बाबा ने कहा, सनातन धर्म की स्थापना के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पुर्नस्थापना के लिए हर कदम उठाएंगे। रणनीति बनाने के लिए मकर संक्रांति के शाही स्नान के बाद संत समागम का आयोजन किया जाएगा, इसमें कृष्ण जन्मभूमि के आंदोलन को धार दी जाएगी। इस अवसर पर जगद्गुरु बल्लभाचार्य, महंत सुंदर दास समेत सैकड़ों संत और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Courtsyamarujala.com