सीएम योगी दो बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेंगे, जहां आईसीसी सभागार में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद एसआरएन अस्पताल और प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे। फिर सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण कर शाम चार बजे बमराैली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बार फिर महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों को परखेंगे। वह हेलीकाप्टर से दोपहर करीब एक बजे डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद अरैल व नैनी में टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1.40 पर वह दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना के साथ स्वच्छता आरती करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी भी शामिल होंगे।
दो बजे वह मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचेंगे, जहां आईसीसी सभागार में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद एसआरएन अस्पताल और प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे। फिर सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण कर शाम चार बजे बमराैली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Courtsy amarujala.com